तमिलनाडु चुनाव से पहले DMK प्रमुख की बेटी के घर इनकम टैक्स का छापा, टीएमसी ने बीजेपी को घेरा

डीएमके ने चुनाव से ठीक पहले हुई इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए एआईएडीएमके और बीजेपी गठबंधन की घबराहट का परिणाम करार दिया है। पार्टी ने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ इस तरह की साजिश से आप चुनाव नहीं जीत सकते हैं।

फोटो सौजन्यः द क्विंट से साभार
फोटो सौजन्यः द क्विंट से साभार
user

नवजीवन डेस्क

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से ठीक चार दिन पहले आज डीएमके अध्यक्ष एम. के. स्टालिन की बेटी सेंथमराई के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी ने राज्य की राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है। डीएमके ने ठीक चुनाव से पहले इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है और राज्य में सत्तारूढ़ एआईडीएमके और बीजेपी गठबंधन की घबराहट का परिणाम बताया है।

इस बीच पश्चिम बंगाल के चुनाव में बीजेपी की भारी चुनौती का सामना कर रही तृणमूल कांग्रेस ने भी डीएमके प्रमुख स्टालिन की बेटी के घर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। टीएमसी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि 'इसमें नया क्या है?' टीएमसी ने यह भी कहा है कि केंद्रीय एजेंसियां बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर काम कर रही हैं।

अपने एक ट्वीट में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, "इसमें नया क्या है! बीजेपी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह एजेंसियों की कमान संभाले हुए हैं। तमिलनाड़ु में एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ की गई साजिश से आप उन्हें हरा नहीं सकते हैं। हम डीएमके और स्टालिन के खिलाफ कठोर राजनीतिक प्रतिशोध की कड़ी निंदा करते हैं।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia