'वोट चोरी' पर प्रदर्शन: बेहोश हुईं TMC सांसद, अखिलेश ने फांदी बैरिकेड, हिरासत में राहुल-प्रियंका समेत कई MP

एसआईआर और “मतदाता धोखाधड़ी” के मुद्दे के विरोध में संसद से चुनाव आयोग तक मार्च कर रहे इंडिया ब्लॉक नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया।

फोटो: विपिन
i
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में सोमवार को विपक्षी दलों ने "वोट चोरी" और चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस मार्च का नेतृत्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर रहे थे, जिसमें विपक्ष के 300 से अधिक सांसद शामिल हुए। यह विरोध मार्च संसद भवन के मकर द्वार से लेकर चुनाव आयोग कार्यालय तक निकाला गया। हालांकि बीच में ही पुलिस ने सांसदों को रोककर हिरासत में ले लिया।

आपको बता दें, प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स को पार करते हुए मार्च को जारी रखा। बैरिकेड से कूदने के बाद वहां मौजूद अन्य नेताओं ने उन्हें संभाला। अखिलेश यादव ने कहा, चुनाव आयोग पर कई बार सवाल खड़े हुए हैं। अगर वोट चोरी की शिकायतें आ रही हैं, तो आयोग को संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। खासकर उत्तर प्रदेश में वोट की लूट हो रही है। संसद में भी हम अपनी बात रखना चाहते हैं लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है।

राहुल और प्रियंका गांधी सड़क पर बैठे, फिर हिरासत में लिए गए

मार्च के दौरान जब पुलिस ने राहुल गांधी को आगे बढ़ने से रोका, तो उन्होंने सड़क पर ही अन्य सांसदों के साथ बैठकर प्रदर्शन किया और आगे जाने की अनुमति की मांग की। कुछ समय बाद पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया। राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई देश के सामने है। यह लड़ाई संविधान को बचाने की है। यह एक व्यक्ति, एक वोट के अधिकार की लड़ाई है। हमें एक पारदर्शी और निष्पक्ष वोटर लिस्ट चाहिए।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन

वहीं प्रियंका गांधी ने कहा यह सरकार डरपोक है। ये लोग सच से डरते हैं, इसीलिए हमें रोक रहे हैं। इस प्रदर्शन के दौरान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पुलिस की बस में बेहोश हो गईं। उसी समय बस में मौजूद राहुल गांधी ने उन्हें पानी पिलाया। वहीं, पश्चिम बंगाल के आरामबाग से सांसद मिताली बाग भी प्रदर्शन के दौरान बेहोश हो गईं। उन्हें सड़क पर लिटाकर अन्य नेताओं ने पानी के छींटे मारे, जिसके बाद राहुल गांधी ने उन्हें पकड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन

दिल्ली पुलिस ने विरोध मार्च के दौरान कई विपक्षी नेताओं को हिरासत में लिया। शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत और सामाजिक कार्यकर्ता तथा नेता सागरिका घोष को भी हिरासत में ले लिया गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, मोदी सरकार और चुनाव आयोग के गठजोड़ को देश की जनता नकार चुकी है। क्या जेल की सलाखें राहुल गांधी को रोक पाएंगी? क्या पूरा देश रुक जाएगा? अब एक ही नारा है- बोल रहा है पूरा देश, वोट हमारा छू कर देख।

वहीं इस मार्च में शामिल कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा जब तक जनता के मन में चुनावों की निष्पक्षता को लेकर संदेह रहेगा, तब तक चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को नुकसान होता रहेगा। आयोग का दायित्व है कि वह इन संदेहों को दूर करे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia