दिल्ली में TMC सांसदों का गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन, हिरासत में महुआ मोइत्रा, डेरेक ओ ब्रायन समेत कई नेता

हिरासत में लिए गए TMC सांसदों को पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां थाने के बाहर भी TMC सांसदों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन जारी रखा।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सांसदों ने ED पर राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाया।

प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया। इस दौरान TMC सांसद महुआ मोइत्रा और राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन समेत करीब 8 नेताओं को हिरासत में लिया गया।

पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने तक पहुंचा विरोध

हिरासत में लिए गए सांसदों को पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां थाने के बाहर भी TMC सांसदों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन जारी रखा।

इस प्रदर्शन में डेरेक ओब्रायन, शताब्दी रॉय, महुआ मोइत्रा और कीर्ति आजाद जैसे प्रमुख सांसद शामिल थे। सांसदों का आरोप है कि ED ने कोलकाता में चुनावी रणनीतिकार संस्था IPAC के कार्यालयों और उसके सह-संस्थापक प्रतीक जैन के आवास पर राजनीतिक मकसद से छापेमारी की है।

TMC सांसदों का BJP पर हमला

TMC सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि ED ने गलत तरीके से छापे मारे हैं और यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने की कोशिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी इस तरह की एजेंसियों के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता उन्हें जवाब देगी।

वहीं TMC सांसद शताब्दी रॉय ने कहा कि चुनाव आते ही ED और CBI को सक्रिय कर दिया जाता है। उनका आरोप है कि विपक्ष को डराने की यह रणनीति अब जनता समझ चुकी है।

ED की छापेमारी और ममता बनर्जी पर आरोप

गौरतलब है कि गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित कोयला तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल और दिल्ली के 10 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ED का आरोप है कि इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने IPAC प्रमुख प्रतीक जैन के आवास से एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और कुछ अहम दस्तावेज अपने साथ ले लिए।

हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि ED की कार्रवाई पूरी तरह राजनीतिक उद्देश्य से की गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia