आज केरल, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में ईद-उल-फितर, देश के बाकी हिस्सों में कल मनेगी ईद

भारत के केरल और जम्‍मू कश्‍मीर में 10 अप्रैल को ईद मनाई जा रही है। वहीं बाकी राज्‍य 10 अप्रैल को भारत में चांद नजर आने के बाद 11 अप्रैल को ईद मनाया जाएगा।

फोटो: Getty Images
i
user

नवजीवन डेस्क

सऊदी अरब में 9 अप्रैल की रात को चांद का दीदार हुआ, जिसके बाद सऊदी अरब में ईद का जश्‍न शुरू हो गया। लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। भारत में ईद-उल-फितर मनाने के लिए एक दिन और इंतजार करना होगा। हालांकि केरल और जम्‍मू-कश्‍मीर में 10 अप्रैल यानी आज ईद मनाई जा रही है। वहीं देश के बाकी राज्यों में कल यानी 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी।

दरअसल केरल और जम्मू-कश्मीर के साथ लद्दाख में 10 अप्रैल को ही ईद का त्योहार मनाया जा रहा है क्‍योंकि इन राज्यों में ईद का चांद दिख गया था। यही वजह है कि इन राज्‍यों में बाकी राज्‍यों की तुलना में एक दिन पहले ईद मनाई जा रही है। भारत में 12 मार्च 2024 से रोजा शुरु हुआ था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 10 Apr 2024, 10:03 AM