Gold-Silver Rate Today: कल तक रॉकेट, आज अचानक आई भारी गिरावट! सोना-चांदी के दाम क्यों फिसले?

सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अचानक फिसल गए। MCX पर खुलते ही दोनों कीमती धातुओं में तेज गिरावट दर्ज की गई। जानिए कीमतों में आई इस बड़ी टूट के पीछे की वजहें और आगे क्या संकेत मिल रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

लगातार रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद शुक्रवार (30 जनवरी 2026) सुबह सर्राफा बाजार में सोना और चांदी, दोनों की कीमतों में एक साथ तेज गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कारोबार शुरू होते ही जहां चांदी के दाम हजारों रुपये टूट गए, वहीं सोना भी कई हजार रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया।

पिछले कुछ दिनों से रॉकेट की रफ्तार से ऊपर जा रही सोने-चांदी की कीमतों में अचानक आई इस गिरावट ने बाजार में हलचल मचा दी है।

चांदी में सबसे बड़ी टूट

चांदी की बात करें तो इसमें गिरावट सबसे ज्यादा देखने को मिली। गुरुवार को एमसीएक्स पर चांदी ने इतिहास रचते हुए पहली बार 4 लाख रुपये प्रति किलो का स्तर पार किया था। कारोबार के दौरान इसने 4,20,048 रुपये प्रति किलोग्राम का लाइफ टाइम हाई भी छुआ।

हालांकि दिन के अंत में चांदी 3,99,893 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। शुक्रवार सुबह जैसे ही बाजार खुला, 5 मार्च एक्सपायरी वाली चांदी का वायदा भाव सीधे 23,993 रुपये टूट गया और 3,75,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।

अगर गुरुवार के उच्चतम स्तर से तुलना करें तो चांदी एक ही दिन में करीब 44,148 रुपये तक सस्ती हो चुकी है।

सोने की चमक भी फीकी

चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी जबरदस्त दबाव देखने को मिला। गुरुवार को सोने ने भी तेजी का नया इतिहास रचा था। एमसीएक्स पर सोना 1,93,096 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए लाइफ टाइम हाई तक पहुंच गया था और कारोबार खत्म होने पर 1,83,962 रुपये पर बंद हुआ।

लेकिन शुक्रवार को 2 अप्रैल एक्सपायरी वाला सोना जैसे ही खुला, इसमें एक झटके में 8,862 रुपये की गिरावट आ गई और भाव 1,75,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए।

गुरुवार के हाई लेवल से देखें तो सोना कुल मिलाकर करीब 17,996 रुपये तक सस्ता हो चुका है।

अचानक क्यों फिसले सोना-चांदी के भाव?

एमसीएक्स से लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक आई इस गिरावट के पीछे कई वजहें बताई जा रही हैं। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, सोना और चांदी दोनों ही बेहद कम समय में अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे। ऐसे में निवेशकों ने मुनाफा सुरक्षित करने के लिए भारी बिकवाली शुरू कर दी।

यही मुनाफावसूली कीमतों पर भारी पड़ गई और तेजी से गिरावट देखने को मिली।

वैश्विक संकेतों का भी असर

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी माहौल में कुछ बदलाव देखने को मिला है। जहां एक ओर वैश्विक तनाव बना हुआ है, वहीं टैरिफ अटैक के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान के साथ परमाणु समझौते को लेकर बातचीत के संकेत देने से बाजार की धारणा बदली है।

इस घटनाक्रम का असर सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने और चांदी पर भी पड़ा और कीमतों में दबाव देखने को मिला।

आगे क्या रह सकता है रुख?

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी की चाल काफी हद तक वैश्विक संकेतों, डॉलर की मजबूती और निवेशकों की रणनीति पर निर्भर करेगी। फिलहाल बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है और निवेशकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।  

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia