आज बहुत बड़ा खुलासा करूंगा, Game अब Direct है, जो नहीं लड़ेगा वो कायर कहलायेगा: संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा, “गेम अब Direct है। कभी भी किसी के साथ कुछ भी हो सकता है। जो लड़ेगा वो जीतेगा या हारेगा। जो नहीं लड़ेगा वो कायर कहलाएगा। आज बहुत बड़ा खुलासा करूंगा। ये देश नहीं बिकने दूंगा।

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह आज कोई बड़ा खुलासा करने वाले हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “Game अब Direct है। कभी भी किसी के साथ कुछ भी हो सकता है। जो लड़ेगा वो जीतेगा या हारेगा। जो नहीं लड़ेगा वो कायर कहलाएगा। आज बहुत बड़ा खुलासा करूंगा। ये देश नहीं बिकने दूंगा। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 3 बजे पार्टी ऑफिस में प्रेस वार्ता करूंगा।
ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि ये सनसनीखेज खुलासा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के संबंध में हो सकता है।
गौरतलब है कि शराब नीति केस में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया था। CBI ने 8 घंटे लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की 4 मार्च तक की रिमांड दे दी। दिल्ली शराब नीति केस में जांच एजेंसी ने सिसोदिया की 5 दिन की कस्टडी मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia