दिल्ली विधानसभा का आज दूसरा दिन, पेश होगी CAG रिपोर्ट, 'शीशमहल' और 'शराब घोटाला' को लेकर हंगामे के आसार

रिपोर्ट में 'शीशमहल' के रिनोवेशन में गंभीर अनियमितताओं का मुद्दा उठाया गया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘6 फ्लैग स्टाफ रोड’ वाले आवास में ही रहते थे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन में आज हंगामे के आसार हैं। दरअसल आज सरकार सदन में सीएजी रिपोर्ट पेश करेगी। सीएजी रिपोर्ट में कथित ‘शीशमहल’ (सीएम हाऊस), ‘शराब घोटाला’ और स्वस्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के काम का लेखा-जोखा सामने आएगा।

बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में 'शीशमहल' के रिनोवेशन में गंभीर अनियमितताओं का मुद्दा उठाया गया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘6 फ्लैग स्टाफ रोड’ वाले आवास में ही रहते थे। सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘शीशमहल’ को और बड़ा बंगला करने के लिए नियमों का उल्लंघन किया गया था। वहीं कैंप ऑफिस और स्टाफ ब्लॉक को भी इसमें मिला लिया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री आवास के मरम्मत कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी ने टाइप 7 और टाइप 8 आवास के लिए सीपीडब्ल्यूडी को अपनाकर 7.91 करोड़ रुपये का बजट बनाया था। बंगले के रिनोवेशन का काम कोरोना के दौरान पूरा हुआ। जब टेंडर आवंटित हुआ था तो यह लागत बढ़कर 8.62 करोड़ रुपये हो गई थी। लेकिन जब काम पूरा हुआ तब इस पर कुल 33.66 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

रिपोर्ट्स में शराब घोटाले का भी जिक्र किया गया है। बीजेपी पहले से ही गबड़ियों का आरोप लगाते हुए इन मुद्दों पर पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी की सरकार को घरता आ रहा था। अब इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद सत्ता पक्ष आम आदमी पार्टी को और पुरजोर तरीके से घेरने की तैयारी में है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia