सरेआम दबाई जा रही है देश की जनता की आवाज, इस अहंकार-तानाशाही पर 'सत्य' पड़ेगा भारी: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'आज सरेआम, देश की जनता की आवाज दबाई जा रही है। इस अहंकार और तानाशाही पर 'सत्य' भारी पड़ेगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में मुद्रास्फीति और एजेंसियों के दुरुपयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा नहीं करने को लेकर सरकार पर हमला किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "तानाशाही पर सच्चाई की जीत होगी"।
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, 'GST पर चर्चा करो- सदन स्थगित, महंगाई पर चर्चा करो- सदन स्थगित, अग्निपथ पर चर्चा करो- सदन स्थगित, एजेंसियों के दुरूपयोग पर चर्चा करो- सदन स्थगित। आज सरेआम, देश की जनता की आवाज दबाई जा रही है। इस अहंकार और तानाशाही पर 'सत्य' भारी पड़ेगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia