अर्थजगत की 5 बड़ी खबरें: मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर आदमी बने गौतम अडानी और अमेजन के खिलाफ प्रदर्शन

गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने रिलायंस रे मुकेश अंबानी को एशिया में पीछे छोड़ दिया है। उधर ई कॉमर्स कंपनी अमेजन के खिलाफ कारोबारियों का विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात के कारोबारी गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। उन्होंने ताजा रेटिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है। यह पहला मौका है जब अडानी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा है। वैसे वैश्विक रेटिंग में मुकेश अंबानी दुनिया के 11वें अमीर हैं जबकि गौतम अडानी का नंबर 14वां है।

ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक अभी तक अडानी एशिया में दूसरे नंबर पर थे। पिछले हफ्ते मुकेश अंबानी की संपत्ति 91 अरब डॉलर थी जबकि अडाणी की संपत्ति 88 अरब डॉलर थी।

अमेजन के खिलाफ देशभर के व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

अर्थजगत की 5 बड़ी खबरें: मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर आदमी बने गौतम अडानी और अमेजन के खिलाफ प्रदर्शन

देश के ई-कॉमर्स कारोबार में हाल के दिनों में हुई कुछ डरावनी घटनाओं को देखते हुए अमेरिका की दिग्गज कंपनी अमेजन ने अपने पोर्टल के जरिए अवैध रूप से गांजा बेचने और बम बनाने में काम आने वाले प्रतिबंधित रसायनों की सुविधा मुहैया कराई है। अब अमेजन के ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए जहर बेचने की घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है। अमेजन की इस तरह की गतिविधियों का कड़ा विरोध करते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बुधवार को देश के विभिन्न राज्यों के 500 से अधिक जिलों के 1,200 से अधिक शहरों में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने धरना और प्रदर्शन कर व्यापारी समुदाय के गुस्से और आक्रोश का प्रदर्शन किया और अमेजन को चेतावनी दी कि या तो वह कानून और नियमों के अनुसार अपना व्यवसाय मॉडल बनाए, अन्यथा भारत से अपना बोरी-बिस्तर बांधने की तैयारी करे।


करेंसी क्रैश होने के बाद एप्पल ने तुर्की में ऑनलाइन बिक्री पर लगाई रोक

अर्थजगत की 5 बड़ी खबरें: मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर आदमी बने गौतम अडानी और अमेजन के खिलाफ प्रदर्शन

एप्पल ने तुर्की में ग्राहकों को उत्पाद बेचना अस्थायी रूप से बंद कर दिया है क्योंकि तुर्की की करेंसी लीरा का क्रैश होना जारी है। सीएनबीसी के मुताबिक, तुर्की लीरा मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 13.44 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई। देश में ग्राहकों के लिए ऑनलाइन एप्पल स्टोर उपलब्ध है। हालांकि, एप्पल तुर्की में कोई नया ऑर्डर स्वीकार नहीं कर रहा है, खरीदारों को अपने डिजिटल शॉपिंग बैग में कोई आइटम जोड़ने की इजाजत नहीं दे रहा है। वेबसाइट लगभग सभी उपकरणों को अनुपलब्ध के रूप में रिपोर्ट करती नजर आ रही है।

दिसंबर से सामान्य रूप से शुरु हो जाएंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

अर्थजगत की 5 बड़ी खबरें: मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर आदमी बने गौतम अडानी और अमेजन के खिलाफ प्रदर्शन

केंद्र सरकार ने संकेत दिए हैं कि अगले माह से देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पहले की तरह सामान्य रूप से संचालित होने लगेंगी। सिविल एविएशन सेक्रेटरी राजीव बंसल ने बुधवार को कहा कि इससे लोगों को विदेश यात्रा करने में आसानी होगी।


पेटीएम शेयरों में रुकी गिरावट, पर अब भी नुकसान में हैं निवेशक

अर्थजगत की 5 बड़ी खबरें: मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर आदमी बने गौतम अडानी और अमेजन के खिलाफ प्रदर्शन

पेटीएम के शेयरों में गिरावट का दौर खत्म होता दिख रहा है, लेकिन निवेशक अब भी नुकसान में हैं। बुधवार को पेटीएम के शेयरों में करीब 17 फीसदी तक की तेजी देखी गई। हालांकि आईपीओ आने के बाद से पेटीएम के शेयरों में करीब 40 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी जिससे कंपनी का मार्केट कैपिटल करीब 50,000 करोड़ रुपए घट गया था। दो दिन की तेजी के बाद भी निवेशक करीब 400 रुपए प्रति शेयर के नुकसान में हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia