अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: अजीम प्रेमजी और उनके बेटे ने अपने पैकेज में की भारी कटौती, कोरोना काल में घटी दूध की मांग

विप्रो के फाउंडर चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने कोरोना संकट को देखते हुए वित्त वर्ष 2020 में खुद ही अपने सैलरी पैकेज में भारी कटौती कर ली है। उनके बेटे और कंपनी के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने भी अपनी सैलरी में कटौती की है। कोरोना काल में मदर डेयरी के दूध की मांग घट गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना संकट: अजीम प्रेमजी ने खुद ही अपने पैकेज में की भारी कटौती, बेटे की भी सैलरी घटी

विप्रो के फाउंडर चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने कोरोना संकट को देखते हुए वित्त वर्ष 2020 में खुद ही अपने सैलरी पैकेज में भारी कटौती कर ली है। उनके बेटे और कंपनी के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने भी अपनी सैलरी में कटौती की है।

कंपनी ने हाल में अमेरिका के सिक्युरिटीज एक्सचेंज कमीशन (SEC) को यह जानकारी दी है। असल में कंपनी अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में भी लिस्टेड है, इसलिए नियामक नियमों के तहत ऐसे बदलाव की जानकारी एसईसी को देनी होती है।

एसईसी को दी गई जानकारी के अनुसार,अजीम प्रेमजी को वित्त वर्ष 2019 में कुल 2,62,054 डॉलर (करीब 1.96 करोड़ रुपये) का सैलरी पैकेज मिला था, जिसे इस वित्त वर्ष यानी 2020 के लिए उन्होंने घटाकर 1,35,772 डॉलर (करीब 1.01 करोड़ रुपये) कर लिया है। इसी तरह चेयरमैन रिशद ने अपनी कुल सैलरी पैकेज को पिछले साल के 9,87,652 डॉलर (करीब 7.40 करोड़ रुपये) के मुकाबले इस साल घटाकर 6,83,496 डॉलर (करीब 5.12 करोड़ रुपये) कर लिया है।

कोरोना काल में घटी दूध की मांग, फल-सब्जी की बिक्री बढ़ी : संग्राम चौधरी

कोरोना काल में मदर डेयरी के दूध की मांग घट गई है, लेकिन मदर डेयरी के सफल की सब्जी व फल की बिक्री फरवरी के मुकाबले मई में करीब 69 फीसदी बढ़ गई। मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक संग्राम चौधरी कहते हैं कि कोरोना काल में दिल्लीवासियों को मदर डेयरी के फल व सब्जी डिवीजन सफल का सहारा मिला।

संग्राम चौधरी ने बताया कि होरेका सेगमेंट यानी होटल- रेस्तरां और कैंटीन की मांग नहीं होने के कारण आइस्क्रीम की बिक्री 60 फीसदी घट गई है और ठंडी लस्सी, फ्लेवर्ड मिल्क जैसे उत्पादों की मांग कम होने से दूध की खपत अभी भी 10 फीसदी कम है जबकि सफल की सब्जी व फल की बिक्री में जोरदार इजाफा हुआ है।


भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम11, एम01 स्मार्टफोन लॉन्च

भारत में सैमसंग ने मंगलवार को अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एम11, एम01 को शक्तिशाली बैटरी के साथ 15,000 रुपये में लॉन्च किया। गैलेक्सी एम11 दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा, पहला 3जीबी प्लस 32जीबी, जिसकी कीमत है 10,999 रुपये। वहीं दूसरे वेरिएंट में 4जीबी प्लस 64जीबी में होगा, जिसकी कीमत है 12,999 रुपये।गैलेक्सी एम11 मैटेलिक ब्लू, ब्लैक और वॉयलेट कलर में उपलब्ध होगा।गैलेक्सी एम01 3जीबी रैम प्लस 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ, 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन का कलर ब्लैक, ब्लू और रेड है।कंपनी ने एक बयान में कहा कि गैलेक्सी एम11 और एम01 की बिक्री, सभी सैमसंग ऑफलाइन स्टोर्स के साथ-साथ सैमसंग डॉट कॉम और ई-कॉमर्स पोर्टल जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट पर मंगलवार से शुरू हो जाएगी।गैलेक्सी एम11 जहां बेस्ट इन-क्लास इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले और 5000एमएच बैटरी के साथ आता है, वहीं गैलेक्सी एम01 में 4000एमएच बैटरी के साथ इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले और डुअल कैमरा है।

एयर एशिया इंडिया ने डॉक्टरों को घरेलू उड़ान के 50 हजार मुफ्त टिकट दिए

बजट एयरलाइन एयर एशिया इंडिया 'एयरएशिया रेडपास' पहल के तहत कोविड-19 महामारी से निपटने में उनके योगदान को देखते हुए डॉक्टरों को 50,000 मुफ्त घरेलू उड़ान टिकट मुहैया कराएगी। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "डॉक्टर महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में सबसे आगे रहे हैं और वे अपनी परवाह किए बिना लोगों की जान बचाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।"एयरलाइन ने कहा कि डॉक्टरों को सम्मान देने की इस पहल के तहत, एयर एशिया इंडिया अपने घरेलू क्षेत्रों में डॉक्टरों को राष्ट्र के समर्थन में उनके सराहनीय प्रयासों के लिए आभार जताने के तौर पर उड़ानों में 50,000 मुफ्त सीटें देगी।


शेयर बाजार में तेजी, 10000 के करीब पहुंचा Nifty, सेंसेक्स 522 अंकों की उछाल के साथ बंद

सोमवार को देर शाम मूडीज ने भारत की रेटिंग को घटा दिया था। इसके बाद जानकारों को आशंका थी कि आज यानी मंगलवार 2 जून को शेयर बाजार में भारी गिरावट आएगी। लेकिन शेयर बाजार ने मूडीज की रिपोर्ट के बनी आशंका का खारिज करते हुए आज भारी तेजी दर्ज की। आज जहां सेंसेक्स करीब 522.01 अंक की तेजी के साथ 33825.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 152.95 अंक की तेजी के साथ 9979.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 2611 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1740 शेयर तेजी के साथ और 718 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 153 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 18 पैसे की मजबूती के साथ 75.36 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */