ताइवान में भूकंप और मोदी का संसद में भाषण: यह हैं कुछ खबरें जिन पर रहेगी आज नजर

पकौड़ा राजनीति, रफेल सौदे पर आरोप, पीएम मोदी का संसदमें बयान। इसके अलावा रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति और भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच। यहहैं वे कुछ खबरें जिन पर रहेगी आज नजर

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ताइवान में 6.4 तीव्रता का भूकंप

ताइवान में मंगलवार आधी रात भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। इस भूकंप में कई इमारतों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.4 थी। इससे ताइवान के एक बहुमंजिला होटल की इमारत तिरछी हो गई। शुरुआती खबरों के मुताबिक भूकंप में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 लोग जख्मी हैं।

क्या रफेल और पकौड़े पर बोलेंगे पीएम

ताइवान में भूकंप और मोदी का संसद में भाषण: यह हैं कुछ खबरें जिन पर रहेगी आज नजर

पकौड़ा रोजगार, राफेल डील और राज्यसभा में विपक्ष के गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद के दोनों सदनों में बारी बारी से भाषण देंग। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान पीएम पहले लोकसभा में फिर राज्यसभा में अपना बयान देंगे। लेकिन सबकी निगाहें इस पर हैं कि वे पकौड़ा राजनीति पर क्या बोलते हैं और क्या वे रफेल सौदे पर कोई जवाब देंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस ने रफेल सौदे की जानकारी देश को न बताने का आरोप सरकार पर लगाया है।

क्या ब्याज दरें घटाएगा रिजर्व बैंक

ताइवान में भूकंप और मोदी का संसद में भाषण: यह हैं कुछ खबरें जिन पर रहेगी आज नजर

बुधवार को सबसे ज्यादा नजरे रहेगी रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति पर। बजट के बाद शेयर बाजार में कोहराम के बीच ही रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति की समीक्षा करने वाली समिति की बैठक मंगलवार को शुरु कर दी थी। इस बैठक में हुए फैसलों को आज सार्वजनिक किया जाएगा। ऐसे में बाजार के साथ ही पूरे देश की निगाहें इस बात पर हैं कि क्या रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कुछ बदलाव करेगा। हालांकि सरकार की महत्वाकांक्षी भावी स्वास्थ्य बीमा योजना और फसलों के न्यूनतम मूल्य देने के वादों से महंगाई बढने का खतरा देखते हुए रिजर्व बैंक के पास दरों में बदलाव की ज्यादा गुंजाइश नहीं है।

कांग्रेस अध्यक्ष का जनता दरबार आज से

ताइवान में भूकंप और मोदी का संसद में भाषण: यह हैं कुछ खबरें जिन पर रहेगी आज नजर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से हर सप्ताह कांग्रेस मुख्यालय में आम लोगों से मिलेंगे। नई दिल्ली में पार्टी के 24, अकबर रोड पर मुख्यालय में राहुल गांधी की इस शुरुआत को पार्टी का जनाधार बढ़ाने की कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है। दिसंबर 2017 में पार्टी की कमान संभालने के बाद यह पहली ऐसी मुलाकात होगी। बताया जा रहा है कि अब से राहुल गांधी सप्ताह में दो बार कांग्रेस पदाधिकारियों से और सप्ताह में एक बार आम लोगों से मिलेंगे।

विपक्ष करेगा राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव में संशोधन की मांग

ताइवान में भूकंप और मोदी का संसद में भाषण: यह हैं कुछ खबरें जिन पर रहेगी आज नजर

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में बहुमत का गणित एनडीए सरकार के लिए फिलहाल सियासी सिरदर्द बन सकता है। राज्यसभा में बोलने का मौका नहीं देने से नाराज विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर संशोधन पारित करने की रणनीति बनाई है। इसके चलते समूचे विपक्ष ने मंगलवार को दोपहर बाद राज्यसभा की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया था। विपक्षी दलों ने अब अभिभाषण में 300 से ज्यादा संशोधन के प्रस्ताव सदन में पेश किये हैं। विपक्षी दलों की ओर से दिये गए संशोधन में सीपीआई ने नोटबंदी की वजह से अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर होने का खेद व्यक्त करने की बात है। इसी तरह कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने बेरोजगारी के सवाल पर, तो कुछ ने किसानों की आत्महत्या से जुड़े सवाल का संशोधन दिया है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे आज

ताइवान में भूकंप और मोदी का संसद में भाषण: यह हैं कुछ खबरें जिन पर रहेगी आज नजर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनजे आज खेला जाएगा। भारतीय टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को सीरीज के पहले दो वनडे मैचों में बुरी तरह से शिकस्त दी है। भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद तो अब सीरीज ही नहीं बल्कि मेहमानों के क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia