दिल्ली में जहरीली हवा की मार जारी, AQI 305 के पार, राजधानी में सुबह से छाई है धुंध

सिरी फोर्ट में सबसे अधिक एक्यूआई (351) दर्ज किया गया, उसके बाद वजीरपुर में 342 एक्यूआई दर्ज किया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में आज (मंगलवार) सुबह धुंध रही और बादल छाए रहे। आंकड़ों के अनुसार, शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 305 रहा, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है।

दिल्ली का एक्यूआई 305, हवा में घुला प्रदूषण

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को शाम चार बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 301 रहा था।

सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, शहर के 38 निगरानी केंद्रों में से 27 में एक्यूआई 300 से अधिक दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।


सिरी फोर्ट और वजीरपुर में सबसे ज्यादा प्रदूषण

सिरी फोर्ट में सबसे अधिक एक्यूआई (351) दर्ज किया गया, उसके बाद वजीरपुर में 342 एक्यूआई दर्ज किया गया।

सीपीसीबी के अनुसार, 0 से 50 तक एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 तक 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 'खराब', 301 से 400 'बहुत खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है।

तापमान सामान्य से ऊपर

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 8:30 बजे दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता 95 प्रतिशत रही।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia