धनखड़ के कार्यकाल में निष्पक्षता की परंपरा पूरी तरह खंडित हुई, विपक्ष का गला घोंटना राज्यसभा में नियम बनाः खड़गे

खड़गे ने कहा कि संसद की मर्यादाओं और नैतिकता आधारित परंपराओं का हनन अब राज्यसभा में दिनचर्या बन गई है। उन्होंने दावा किया कि प्रजातंत्र को कुचलने और सत्य को पराजित करने की कोशिश लगातार व बदस्तूर जारी है।

धनखड़ के कार्यकाल में निष्पक्षता की परंपरा पूरी तरह खंडित हुई, विपक्ष का गला घोंटना राज्यसभा में नियम बनाः खड़गे
धनखड़ के कार्यकाल में निष्पक्षता की परंपरा पूरी तरह खंडित हुई, विपक्ष का गला घोंटना राज्यसभा में नियम बनाः खड़गे
user

नवजीवन डेस्क

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को आज एक बार फिर बोलने नहीं दिया गया। इस पर खड़गे ने सभापति जगदीप धनखड़ पर अधिकारों के दुरुपयोग और सरकार की चापलूसी करने आरोप लगाया और कहा कि विपक्ष का गला घोंटना अब सदन में संसदीय प्रक्रिया का नियम बन गया है। खड़गे ने यह आरोप भी लगाया कि धनखड़ के कार्यकाल में निष्पक्षता की परंपरा पूरी तरह खंडित हो चुकी है।

विपक्षी दलों ने धनखड़ को उप राष्ट्रपति पद से हटाने के लिए प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है।राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार को दिन भर के लिए स्थगित होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सभापति पर तीखे प्रहार किए और कहा कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया गया।

खड़गे ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘लोकतंत्र हमेशा दो पहियों पर चलता है। एक पहिया है सत्तापक्ष और दूसरा विपक्ष। दोनों की जरूरत होती है। सांसदों के विचारों को तो देश तब ही सुनता है जब सदन चलता है। 16 मई 1952 को राज्यसभा में पहले सभापति डॉ राधाकृष्णन जी ने सांसदों से कहा था कि मैं किसी भी पार्टी से नहीं हूं और इसका मतलब है कि मैं सदन में हर पार्टी से हूं।’’ उन्होंने दावा किया कि यह निष्पक्षता की परंपरा धनखड़ के कार्यकाल में पूरी तरह खंडित हो गयी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘संसद प्रजातंत्र का पोषण गृह है। संसद संसदीय मर्यादाओं का आईना है। संसद सत्ता की जबाबदेही निश्चित करने का स्थान है। जहां आज विपक्ष की आवाज का गला घोंटना राज्यसभा में संसदीय प्रक्रिया का नियम बन गया है। जहां संसद की मर्यादाओं और नैतिकता आधारित परंपराओं का हनन अब राज्यसभा में दिनचर्या बन गई है।’’ उन्होंने दावा किया कि प्रजातंत्र को कुचलने और सत्य को पराजित करने की कोशिश लगातार व बदस्तूर जारी है।


खड़गे ने कहा, ‘‘संविधान के सिपाही और रक्षक के तौर पर हमारा निश्चय और ज़्यादा दृढ़ हो जाता है। हम न झुकेंगे, न दबेंगे, न रुकेंगे और संविधान, संसदीय मर्यादाओं और प्रजातंत्र की रक्षा के लिए हर कुर्बानी के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। हालांकि, इन्ही ताकतों ने मुझे आज संसद में सच्चाई बयां करने से रोक कर रखा, मैं देश के लोगों के समक्ष 10 बिंदु रखूंगा।’’

खड़गे ने कहा कि संसद में सदस्यों को अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है, लेकिन सभापति महोदय विपक्ष को लगातार टोकते हैं, उन्हें अपनी बात पूरी करने का मौका नहीं देते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘सभापति ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए कई बार सदस्यों को थोक में निलंबित किया है। कुछ सदस्यों का निलंबन सत्र पूरा होने पर भी जारी रखा था, जो नियम और परंपराओं के ख़िलाफ़ था।’’

खड़गे ने आरोप लगाया, ‘‘सभापति ने कई बार सदन के बाहर भी विपक्षी नेताओं की आलोचना की है। वो अक्सर बीजेपी की दलीलें दोहराते हैं और विपक्ष पर राजनीतिक टीका टिप्पणी करते हैं। वो रोज ही वरिष्ठ नेताओं को स्कूली बच्चों की तरह पाठ पढ़ाते है, उनके व्यवहार में संसदीय गरिमा और दूसरों का सम्मान करने का भाव नहीं दिखता है।’’ उन्होंने दावा किया कि सभापति सदन में और सदन के बाहर भी सरकार की अनुचित चापलूसी करते दिखते हैं।

राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘‘सभापति मनमाने ढंग से विपक्ष के सदस्यों के भाषणों के अंश कार्यवाही से हटाते हैं। यहां तक कि नेता प्रतिपक्ष के भाषण के भी महत्वपूर्ण हिस्सों को मनमाने तरीक़े से और दुर्भावनापूर्ण रूप से कार्यवाही से हटाने का निर्देश देते रहे हैं, जबकि सत्ता पक्ष के सदस्यों की बेहद आपत्तिजनक बातों को भी रिकॉर्ड पर रहने देते हैं।’’


खड़गे ने कहा, ‘‘सभापति ने नियम 267 के तहत कभी किसी भी चर्चा की अनुमति नहीं दी है। विपक्षी सदस्यों को नोटिस पढ़ने की भी अनुमति नहीं देते हैं, जबकि पिछले तीन दिनों से सत्ता पक्ष के सदस्यों को नाम बुला बुला कर नियम 267 में नोटिस पर बुलवा रहे हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि सभापति धनखड़ ने कई फैसले बिल्कुल मनमाने ढंग से लिए हैं।

खड़गे ने कहा, ‘‘सभापति के कार्यकाल के दौरान संसद टेलीविजन का कवरेज बिल्कुल एक तरफा है। ज़्यादातर समय केवल आसन और सत्ता पक्ष के लोग दिखाए जाते हैं। विपक्ष के किसी भी आंदोलन को ब्लैकआउट कर देते हैं। जब कोई विपक्षी नेता बोलता है तो कैमरा काफी समय के लिए आसन पर रहता है। संसद टीवी के प्रसारण के नियम मनमाने ढंग से बदल दिए गए हैं।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia