दिल्ली में नवजात बच्चों की तस्करी का पर्दाफाश, 5 महिलाओं समेत 8 गिरफ्तार, लाखों रुपये में करते थे सौदा

दिल्ली पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में चल रहे नवजात बच्चों की तस्करी मामले में बड़ा खुलासा किया है। पूरा मामला जानकर आपके भी दंग रह जाएंगे। दिल्ली में किस कदर नवजात बच्चों की तस्करी का कारोबार फल-फूल रहा है। इसका अंदाजा पुलिस द्वारा किए गए ताजा खुलासे से आप लगा सकते हैं।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों से सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। यह लोग एक नवजात बच्चे को 20 हजार रुपये से लेकर 20 लाख रुपये में बेचने का गोरख धंधा करते थे। यह सभी बड़े स्तर पर मानव तस्करी का रैकट चला रहे थे। पूछताछ में कई और खुलासे हो सकते हैं। गिरफ्तार आरोपियों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia