दिल्ली में भारी बारिश के बीच दर्दनाक हादसा, हरि नगर में दीवार ढहने से 8 लोगों की मौत
एडिशनल डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि मंदिर के पास पुरानी झुग्गियां थीं, जिन्हें अब खाली करा दिया गया है, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की दुर्घटना न हो।

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच एक भयावह घटना हुई है। जैतपुर-हरि नगर इलाके में मोहन बाबा मंदिर के पास एक पुरानी दीवार अचानक ढह गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है।
कब और कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात से जारी तेज बारिश की वजह से दीवार कमजोर हो गई थी, जो सुबह अचानक भरभराकर ढह गई। हादसे के बाद झुग्गियों में फंसे लोगों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान 8 लोगों ने दम तोड़ दिया।
राहत अभियान चलाया गया
हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकल की तीन टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य में जुट गईं। अग्निशमन सेवा ने बताया कि उसे घटना की सूचना सुबह 9:16 बजे मिली। इसके बाद मौके पर राहत-बचाव टीम को मौके पर भेजा गया।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
एडिशनल डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि मंदिर के पास पुरानी झुग्गियां थीं, जिन्हें अब खाली करा दिया गया है, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की दुर्घटना न हो।
बारिश को लेकर IMD का अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ घंटों में तेज बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं का पूर्वानुमान है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।
दिल्ली में बारिश का असर
ट्रैफिक और जनजीवन प्रभावित: भारी बारिश कि वजह से शहर के कई प्रमुख मार्गों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में राहगीरों को पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, प्रशासन ने निचले इलाकों और कमजोर ढांचों वाले क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की अपील की है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia