बिहार के पूर्णिया में दर्दनाक हादसा, LPG में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोग झुलसे, 5 ने तोड़ा दम

बिहार के पूर्णिया में गैंस सिलेंडर में आग लगने से एक परिवार के सात लोग झुलस गए, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण लगी आग से झुलसकर एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस के मुताबिक, ग्वालगांव निवासी अखिलेश यादव के घर में सोमवार की रात खाना बन रहा था, इसी क्रम में सिलेंडर में गैस रिसाव के कारण आग लग गई। शोर सुनकर सभी लोग खाना बनने वाले स्थान की ओर ही दौड़ गए, जिससे सभी लोग आग की चपेट में आ गए।

इस घटना में तीन वर्षीय बच्ची प्रीति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी लोगों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान में और चार लोगों ने दम तोड़ दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में प्रीति, पिंटु कुमार, गगन, बॉबी कुमारी और प्रियांशु शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दो अन्य जख्मी लोगों की स्थिति अभी चिंताजनक बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में पत्रकार को गोली मारने पर प्रियंका गांधी का सवाल- जंगलराज में जनता कैसे रहेगी सुरक्षित?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia