झारखंड के गढ़वा में दर्दनाक हादसा, पटाखे की दुकान में आग लगने से 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत
गढ़वा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक पांडे ने ‘बताया, ‘‘यहां पटाखे की एक दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई।’’

झारखंड के गढ़वा में पटाखे की एक दुकान में आग लगने से उसकी चपेट में आकर तीन बच्चों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के बताया कि यह घटना रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना बाजार में घटी।
गढ़वा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक पांडे ने ‘बताया, ‘‘यहां पटाखे की एक दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई।’’ अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia