जयपुर में दर्दनाक हादसा: भरभरा कर गिरी 4 मंजिला हवेली, पिता-बेटी की मौत, 5 को मलबे से निकाला बाहर

इस मलबे में सात लोग दब गए, जिनमें से पिता और उनकी छह वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच अन्य लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें से एक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान की राजधानी जयपुर में देर रात बड़ा हादसा हो गया। सुभाष चौक सर्किल के पास स्थित बाल भारती स्कूल के पीछे एक चार मंजिला पुरानी हवेली अचानक भरभराकर गिर गई। इस मलबे में सात लोग दब गए, जिनमें से पिता और उनकी छह वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच अन्य लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें से एक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है और उसे एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है।

हादसे में पिता-बेटी की मौत

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान प्रभात और उनकी बेटी पीहू के रूप में हुई है। प्रभात की पत्नी सुनीता भी घायल हैं, जबकि चार अन्य लोगों को राहत दल ने रात में ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हवेली बहुत पुरानी थी और चूने से बनी थी, पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने इसकी दीवारों को और कमजोर कर दिया था। इस भवन में लगभग 20 से अधिक लोग किराए पर रहते थे, जिनका मूल निवास पश्चिम बंगाल बताया जा रहा है।

सुबह करीब 7 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला

हादसे के बाद सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और सुबह करीब 7 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से आसपास की इमारतों को खाली करवाया और इलाके की घेराबंदी कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे क्षेत्र में जर्जर भवनों की जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia