MP में दर्दनाक हादसा! शहडोल-उमरिया मार्ग पर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, पांच लोगों की मौके

कार कि स्पीड काफी तेज थी जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर सड़क के बगल में लगे पेड़ से टकरा गई। मृतकों में शहडोल जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के उमरिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक कार सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। हादसा नेशनल हाईवे 43 पर हुआ है। बताया जा रहा है कि कार कि स्पीड काफी तेज थी जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर सड़क के बगल में लगे पेड़ से टकरा गई। मृतकों में शहडोल जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में शहडोल जिले के लोक सेवा प्रबंधक अवनीश दुबे, खनिज निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी, दिनेश सरिवान (सब इंजीनियर) समेत प्रकाश जगत, अमित शुक्ला की मौत हुई है। ये लोग एक अधिकारी के रीवा से रिश्तेदार का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे। तभी रात डेढ़ बजे के तकरीबन समय यह हादसा हुआ है। सभी मृतकों के शव पाली में पीएम के लिए रखे गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia