दिल्ली में होली की रात दर्दनाक हादसा, बेकाबू थार ने 8 लोगों को रौंदा, 2 की मौत, टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे

दिल्ली के मलाई मंदिर इलाके में तेज रफ्तार थार ने कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रुप से घायल हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

होली की रात दिल्ली के मलाई मंदिर इलाके में तेज रफ्तार थार गाड़ी ने 8 लोगों को कुचल दिया। इतना ही नहीं बेकाबू थार ने 2 और गाड़ियों को भी टक्कर मार दी। हादसे में घायल सभी लोगों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। यहां दो घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हैं और जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मामला में आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।

खबरों के मुताबिक, हादसा दक्षिण पश्चिमी जिला स्थित वसंत बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। बताया जा रहा है कि थार बेकाबू होने के बाद खंभे से टकराई फिर कुचलती चली गई। थार की स्पीड इतनी तेज थी, कि उसकी टक्कर से अन्य दो कारों के परखच्चे उड़ गए। कार में मौजूद लोग भी घायल हुए। इस हादस के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia