रेल यात्रियों को झटका! इस दिन से मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का बढ़ जाएगा किराया, जानें कितनी हुई बढ़ोतरी

26 दिसंबर 2025 से भारतीय रेलवे ने मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जिससे लंबी दूरी के यात्रियों को ज्यादा पैसा खर्च करना होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

अगर आप अक्सर ट्रेन से लंबी दूरी का सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। भारतीय रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। यह नया किराया ढांचा 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। रेलवे के इस कदम का सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा, जो ट्रेन के जरिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करते हैं।

किन यात्रियों पर नहीं पड़ेगा असर

रेलवे ने साफ किया है कि ऑर्डिनरी क्लास में 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत बरकरार रखी गई है। ऐसे सफर पर किराये में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। यानी छोटी दूरी के यात्रियों को फिलहाल ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना होगा।


लंबी दूरी पर बढ़ेगा किराया

  • नई व्यवस्था के तहत 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करने पर किराये में इजाफा किया गया है।

  • ऑर्डिनरी क्लास में अब 1 पैसा प्रति किलोमीटर ज्यादा देना होगा।

  • मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-AC और AC क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी लागू होगी।

  • इसका मतलब है कि दूरी जितनी ज्यादा होगी, टिकट उतना ही महंगा पड़ेगा।

रेलवे को होगी करोड़ों की कमाई

रेलवे का कहना है कि इस किराया बढ़ोतरी से उसे अच्छी-खासी अतिरिक्त आय होगी। अनुमान है कि इस बदलाव के जरिए रेलवे को करीब 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हो सकती है। रेलवे के मुताबिक, यह फैसला परिचालन खर्च और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लिया गया है।


500 किलोमीटर के सफर का उदाहरण

अगर कोई यात्री नॉन-AC ट्रेन से लगभग 500 किलोमीटर की यात्रा करता है, तो उसे मौजूदा किराये की तुलना में 10 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। यह बढ़ोतरी भले ही छोटी लगे, लेकिन रोजाना सफर करने वालों और लंबी दूरी के यात्रियों पर इसका असर महसूस होगा।

दिल्ली-पटना रूट पर कितना बदलेगा किराया

किराये में बढ़ोतरी को समझने के लिए दिल्ली से पटना का उदाहरण लेते हैं। दोनों शहरों के बीच दूरी करीब 1000 किलोमीटर है। अभी DBRT राजधानी ट्रेन में थर्ड AC का किराया 2395 रुपये है।

26 दिसंबर 2025 से लागू नई दरों के तहत इसमें प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी होगी। यानी कुल मिलाकर टिकट में 20 रुपये का इजाफा होगा।


यात्रियों के लिए क्या है संकेत

रेलवे का यह फैसला साफ तौर पर बताता है कि आने वाले समय में ट्रेन से लंबी दूरी का सफर थोड़ा और महंगा हो सकता है। हालांकि छोटी दूरी और ऑर्डिनरी क्लास के यात्रियों को फिलहाल राहत दी गई है, लेकिन मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों से सफर करने वालों को अब अपनी जेब का ज्यादा ध्यान रखना होगा।

26 दिसंबर से पहले टिकट बुक कराने वाले यात्रियों के लिए मौजूदा दरें लागू रहेंगी, जबकि इसके बाद यात्रा करने पर नया किराया देना होगा। ऐसे में अगर आप लंबी यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो किराये में इस बदलाव को ध्यान में रखना जरूरी है।