देश में लॉकडाउन के बीच आज से शुरू होगी रेल सेवा, चलेंगी 8 ट्रेनें, इन नियमों का रखें ध्यान वरना होगी मुश्किल!

टिकट बुकिंग सेवा सोमवार शाम 4 बजे से शुरू करने का रेलवे ने ऐलान किया था, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते सोमवार शाम 6 बजे से बुकिंग सेवा शुरू हो पाई थी। रेलवे के नियमों के मुताबिक, जिनका टिकट कन्फर्म होगा, उन्हें ही यात्रा का मौका मिलेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना लॉकडाउन जारी है। मौजूदा लॉकडाउन का कार्यकाल 17 मई को खत्म हो रहा है। लॉकडाउन के बीच देश में आज से ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली स्टेशन से जो 15 स्पेशल ट्रेनें चलाई जानी हैं, उनमें से 8 ट्रेनें आज से सेवा देनी शुरू हो जाएंगी। यह ट्रेनें दिल्ली से निकलेंगी या फिर अलग-अलग शहरों से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

टिकट बुकिंग सेवा सोमवार शाम 4 बजे से शुरू करने का रेलवे ने ऐलान किया था, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते सोमवार शाम 6 बजे से बुकिंग सेवा शुरू हो पाई थी। रेलवे के नियमों के मुताबिक, जिनका टिकट कन्फर्म होगा, उन्हें ही यात्रा का मौका मिलेगा। साथ ही यात्रा के दौरान मास्क लगाना जरूरी होगा।


आज (12 मई) से इन जगहों के लिए शुरू हो रही है ट्रेन सेवा:

नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, नई दिल्ली से बेंगलुरु, नई दिल्ली से बिलासपुर, हावड़ा से नई दिल्ली, राजेंद्र नगर से नई दिल्ली, बेंगलुरु से नई दिल्ली, मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली, अहमदाबाद से नई दिल्ली।

यात्री इन नियमों का रखें ध्यान:

  • जिन यात्रियों का टिकट कन्फर्म है, सिर्फ उन्हें ही रेलवे स्टेशन पर प्रवेश मिलेगा।
  • स्टेशन पर समय से पहले पहुंचना होगा, मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी।
  • दिल्ली में सभी ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी, यात्री सिर्फ पहाड़गंज साइड वाले गेट से ही एंट्री कर पाएंगे।
  • स्टेशन पर हैंड सैनिटाइजर की सुविधा होगी, सभी यात्रियो के लिए मास्क पहनना जरूरी है।
  • जिस राज्य में यात्री जा रहे हैं, वहां के नियमों का पालन करना होगा।
  • ट्रेन टिकट का इस्तेमाल ही कर्फ्यू पास की तरह हो सकेगा, जिससे कोई बीच में नहीं रोकेगा।
  • कोच में ना तो चादर मिलेगी, ना कंबल होगा और ना ही परदे ही होंगे।
  • जो ट्रेनें शुरू हो रही हैं, उनमें सिर्फ एसी कोच ही होंगे, एसी फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड एसी कोच होंगे।
  • इन स्पेशल ट्रेन का किराया लगभग वही होगा, जो राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का होता है।
  • यात्री अपना खाना और पानी अपने साथ लेकर जाएं, उन्हें सलाह दी गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia