दिल्ली मेट्रो में आज से सफर करना हुआ महंगा, इतना बढ़ गया किराया, जानिए सारे स्लैब

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मेट्रो के किराए में इजाफा कर दिया है। आज से नए किराए लागू हो गए हैं।

फोटो: Getty Images
i
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ा बदलाव हुआ है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मेट्रो के किराए में इजाफा कर दिया है। 25 अगस्त 2025 से नए किराए लागू हो गए हैं। यात्रा की दूरी के आधार पर 1 से 4 रुपये तक किराया बढ़ा दिया गया है।

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का किराया भी बढ़ा

सिर्फ सामान्य रूट ही नहीं, बल्कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी किराए में संशोधन किया गया है। इस लाइन पर टिकट का दाम 1 से 5 रुपये तक बढ़ा है। DMRC ने इसे "मिनिमल इंक्रीज" बताते हुए कहा कि यह बढ़ोतरी बहुत मामूली है।

नए किराए का ब्रेकअप

डीएमआरसी ने दूरी के हिसाब से नए किराए तय किए हैं:

  • 0 से 2 किलोमीटर : 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये

  • 2 से 5 किलोमीटर : 20 रुपये से बढ़कर 21 रुपये

  • 5 से 12 किलोमीटर : 30 रुपये से बढ़कर 32 रुपये

  • 12 से 21 किलोमीटर : 40 रुपये से बढ़कर 43 रुपये

  • 21 से 32 किलोमीटर : अब 54 रुपये

  • 32 किलोमीटर से अधिक दूरी : 64 रुपये

रविवार और छुट्टियों पर भी बदलाव

सिर्फ सामान्य दिनों में ही नहीं, बल्कि रविवार और सरकारी छुट्टियों पर लगने वाले किराए में भी संशोधन किया गया है। इस दौरान भी दूरी के आधार पर किराया तय होगा। अधिकतम किराया अब 54 रुपये कर दिया गया है।