लखनऊ PGI में इलाज महंगा, समाजावादी पार्टी ने योगी सरकार को घेरा, कहा- बेलगाम हुई महंगाई, क्योंकि सत्ता में हैं भाजपाई

PGI के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि जांचों में यूज होने वाले किट, केमिकल और दूसरी उपयोगी चीजों के दाम बढ़े हैं। गर्वनिंग बॉडी की मंजूरी के बाद नए रेट लागू कर दिए गए हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

यूपी के लोगों को एक औज झटका लगा है। लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई हॉस्पिटल में इलाज कराना महंगा हो गया है। अब इस पर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि यूपी में बेलगाम हुई महंगाई क्योंकि सत्ता में हैं भाजपाई। रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रु. बढ़ने के बाद अब पीजीआई में इलाज कराना भी हुआ महंगा। 100 रु तक की जांचों में 50%, 5000 तक की जांचों में 20% की वृद्धि। जनता की गाढ़ी कमाई लूट रही बीजेपी। गरीब आदमी कहां इलाज कराए जवाब दें सीएम।

बता दें कि लखनऊ पीजीआई में जांच की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। संस्‍थान ने रेडियोलॉजी, पैथेलॉजी सहित दूसरे विभागों में होने वाली जांच दरों में 10 से 50 प्रतिशत तक बढ़ाया है। पेट स्कैन अब 9500 के बजाए 10450 में,  सीटी स्कैन अब 1500 के बजाए  1800 में ,  अल्ट्रा साउण्ड 360 के बजाए 450 में, एक्सरे 150 के बजाए 190 रुपए में,  हीमोग्लोबिन में 35 के बदले  55 रुपए और  ईएसआर 35 के बदले 55 रुपए लगेंगे।

PGI के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि जांचों में यूज होने वाले किट, केमिकल और दूसरी उपयोगी चीजों के दाम बढ़े हैं। गर्वनिंग बॉडी की मंजूरी के बाद नए रेट लागू कर दिए गए हैं।


पिछले साल भी बढ़ाए गए थे दाम

करीब एक साल पहले कॉटन, पट्टी, ग्लव्स, निडिल, सलाइन वॉटर सहित ऑपरेशन, डायलिसिस से जुड़ी दवाइयां और सर्जिकल प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाए जा चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia