ओडिशा के मयूरभंज और उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, जान-माल के नुकसान की खबर नहीं

ओडशा और उत्तराखंड में भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी। देर रात ओडिशा के मयूरभंज और उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ओडिशा के मयूरभंज में शुक्रवार को देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। खबरों के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.9 रही। देर रात करीब सवा दो बजे आए इस भूकंप से जान माल के नुकसान की फिलहाल जानकारी नहीं है।

वहीं उत्तराखंडके पिथौरागढ़ से भी भूकंप की खबर है। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में रात करीब सवा तीन बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। इनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई। यहां से भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।


पिछले कुछ दिनों में उत्तर भारत में भूकंप के हल्के झटके लगातार महसूस किए गए हैं। पिछले सप्ताह मंगलवार को ही हरिद्वार में भूकंप महसूस किया गया था। उस समय भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */