Tripura Election 2023 Live: त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न, 4 बजे तक 81 प्रतिशत वोटिंग

त्रिपुरा के विधानसभा की 60 सीटों के लिए 8 जिलों में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है जो शाम 4 बजे तक चलेगा। मतदान को लेकर सुबह-सुबह लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पहुंचे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

16 Feb 2023, 6:14 PM

त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न, 4 बजे तक 81 प्रतिशत वोटिंग

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के तहत राज्य की सभी 60 सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ था, जो शाम 4 बजे तक निर्धारित था। चुनाव आयोग के अनुसार शाम 4.00 बजे तक राज्य भर में कुल 81 प्रतिशत मतदान हुआ है।

16 Feb 2023, 4:30 PM

त्रिपुरा में 3 बजे तक 69.96 प्रतिशत मतदान

त्रिपुरा के विधानसभा की 60 सीटों के लिए 8 जिलों में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है जो शाम 4 बजे तक चलेगा। दोपहर 3.00 बजे तक राज्य भर में कुल 69.96 प्रतिशत मतदान हुआ है।

16 Feb 2023, 3:38 PM

त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, चुनावी हिंसा को लेकर मामला दर्ज

त्रिपुरा के विधानसभा की 60 सीटों के लिए 8 जिलों में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है जो शाम 4 बजे तक चलेगा। वहीं चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि चुनावी हिंसा को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Tripura Election 2023 Live: त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न, 4 बजे तक 81 प्रतिशत वोटिंग
Babli Kumari

16 Feb 2023, 2:55 PM

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने त्रिपुरा BJP को आधिकारिक हैंडल से अपने लिए वोट की अपील करने के ट्वीट के लिए नोटिस भेजा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद त्रिपुरा बीजेपी को उनके अपने आधिकारिक हैंडल से अपने लिए वोट की अपील करने के ट्वीट के लिए नोटिस भेजा।

16 Feb 2023, 2:12 PM

गोमती में बीजेपी सांसद और पूर्व सीएम बिप्लब देब ने आज अपना वोट डाला

गोमती में बीजेपी सांसद और पूर्व सीएम बिप्लब देब ने आज अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, "हम किसी भी चुनाव को बड़ा या छोटा नहीं देखते हैं। जनता सर्वोच्च है और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने हमें 2018 में सत्ता दी और कोरोना के बावजूद, हमने राज्य के सभी क्षेत्रों में काम किया।"


16 Feb 2023, 1:54 PM

त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 51.35% मतदान

16 Feb 2023, 1:22 PM

मुझे लगता है कि मतदान प्रतिशत 90% से अधिक होगा- टिपरा मोथा प्रमुख प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मन

टिपरा मोथा प्रमुख प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मन ने कहा कि मुझे लगता है कि मतदान प्रतिशत 90% से अधिक होगा और त्रिपुरा के लोग हमें मौका देंगे। हमें पता चला है कि धनपुर और मोहनपुर में सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा हिंसा हुई है। हमने धनपुर और मोहनपुर में हिंसा और EVM में गड़बड़ी की शिकायत की है।


16 Feb 2023, 1:18 PM

रायमा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता वोट डालने के लिए त्रिपुरा के धलाई जिले के डंबुर झील में नावों से यात्रा कर मतदान केंद्र पहुंचे

16 Feb 2023, 12:10 PM

कुछ जगह बीजेपी के कुछ बदमाश मतदान के दौरान परेशानी पैदा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं- माणिक सरकार

त्रिपुरा विधानसभा में विपक्ष के नेता और  CPI (M) नेता माणिक सरकार ने कहा कि हमें जानकारी मिल रही है कि कुछ जगह बीजेपी के कुछ बदमाश मतदान के दौरान परेशानी पैदा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, जिससे मतदाता निडरता से अपना वोट न डाल सकें। कुछ जगह पर मतदाता सड़कों पर प्रदर्शन भी कर रहे हैं।


16 Feb 2023, 12:01 PM

त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 31.23% मतदान

16 Feb 2023, 11:32 AM

दक्षिण त्रिपुरा के 36-शांतिरबाजार निर्वाचन क्षेत्र में कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर एक CPI समर्थक की पिटाई 

साउथ त्रिपुरा एसपी ने बताया कि दक्षिण त्रिपुरा के 36-शांतिरबाजार निर्वाचन क्षेत्र में कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर एक CPI समर्थक की पिटाई हुई है। उन्हें हमारे अधिकारियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया है। शांतिबाजार थाने में स्वत: संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। हम जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करेंगे।


16 Feb 2023, 11:11 AM

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने त्रिपुरा के लोगों से मतदान की अपील की

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने त्रिपुरा के लोगों से मतदान की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “त्रिपुरा के लोग बदलाव के लिए एकजुट हैं। सभी से, विशेषकर युवाओं से, ईमानदारी से आग्रह करता हूं कि बाहर निकलें और लोकतंत्र के उत्सव में भाग लें और शांति और प्रगति के लिए मतदान करें। बिना डरे मतदान करें।”

16 Feb 2023, 11:04 AM

त्रिपुरा में अब तक कहा, कितना प्रतिशत हुआ मतदान?

पश्चिमी त्रिपुरा- 14.56 फीसदी मतदान

धलाई- 13.62 फीसदी मतदान

 गोमती- 12.99 फीसदी मतदान

नॉर्थ त्रिपुरा- 12.79 फीसदी मतदान

साउथ त्रिपुरा- 14.34 फीसदी मतदान

ऊनाकोटी- 13.34 फीसदी मतदान


16 Feb 2023, 11:03 AM

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: त्रिपुरा विधानसभा में विपक्ष के नेता और  CPI (M) नेता माणिक सरकार ने अगरतला में वोट डाला

16 Feb 2023, 10:39 AM

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे


16 Feb 2023, 10:37 AM

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने 13-प्रतापगढ़ एसी, अरलिया, पश्चिम त्रिपुरा जिले में वोट डाला

16 Feb 2023, 9:49 AM

त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 13.23% मतदान


16 Feb 2023, 9:25 AM

त्रिपुरा के लोगों में मतदान को लेकर खाता उत्साह देखने को मिल रहा

त्रिपुरा के लोगों में मतदान को लेकर खाता उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी है। गोमती जिले के उदयपुर में लोग भारी तादाद में वोट डालने पहुंचे हैं।

16 Feb 2023, 8:29 AM

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: अमित शाह ने लोगों से 'विकासोन्मुखी सरकार' को वोट देने की अपील की


16 Feb 2023, 8:27 AM

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मतदान किया  

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बोरडोवली विधानसभा क्षेत्र के महारानी तुलसीबती गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नंबर 16 में मतदान किया। वोट डालने के बाद सीएम माणिक साहा ने कहा कि अच्छा लग रहा है। मैं सभी मतदाताओं से वोट डालने का आग्रह करता हूं।

16 Feb 2023, 8:18 AM

मैंने सुबह पूजा-अर्चना की और सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रार्थना की- त्रिपुरा के सीएम और बीजेपी उम्मीदवार माणिक साहा

त्रिपुरा के सीएम और बीजेपी के टाउन बोरडोवली उम्मीदवार माणिक साहा ने कहा, “मैंने सुबह पूजा-अर्चना की और सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रार्थना की। मुझे विश्वास है कि बीजेपी यहां जरूर सरकार बनाएगी।”

उन्होंने कहा कि मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। हमारे लिए यही चुनौती है कि प्रत्येक क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहे हैं लेकिन ये लोग(विपक्ष) कोशिश करेंगे कि ऐसा न हो।


16 Feb 2023, 8:10 AM

पीएम मोदी ने त्रिपुरा के लोगों से की मतदान की अपील 

त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मतदाताओं से मतदान की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “त्रिपुरा के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं। मैं विशेष रूप से युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।”

16 Feb 2023, 7:54 AM

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिपुरा के मतदाताओं से मतदान की अपील की

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिपुरा के मतदाताओं से मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा, “मैं सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में मतदान करने का आग्रह करता हूं। प्रत्येक वोट सुशासन, विकास की यात्रा जारी रखने की ओर गिना जाएगा और एक समृद्ध, भ्रष्टाचार मुक्त त्रिपुरा के लिए निर्णायक साबित होगा।


16 Feb 2023, 7:50 AM

त्रिपुरा की 60 सीटों पर मतदान जारी, सुबह-सुबह ही मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें

16 Feb 2023, 7:10 AM

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, तस्वीरें गोमती के बूथ संख्या 54 से


16 Feb 2023, 7:04 AM

त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों पर मतदान शुरू, सुबह-सुबह मतदाताओं में दिख रहा भारी उत्साह

त्रिपुरा के विधानसभा की 60 सीटों के लिए 8 जिलों में मतदान शुरू हो गया है। मतदान को लेकर सुबह-सुबह लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। गोमती के बूथ संख्या 54 पर भारी भीड़ देखी जा रही है।

16 Feb 2023, 6:45 AM

त्रिपुरा के 8 जिलों की 60 सीटों पर मतदान की तैयारी पूरी, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तैयारी पूरी हो गई है। थोड़ी देर में यानी सुबह 7 बजे से राज्य के 8 जिलों की सभी 60 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू होगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा। वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी।  विधानसभा चुनाव में 31 महिलाओं समेत कुल 259 उम्मीदवार मैदान में हैं। आयोग ने कहा कि कुल 3,327 मतदान केंद्रों पर राज्य के 28.13 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए कुल 31,000 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें से 1100 के करीब मतदान केंद्र संवेदनशील माने गए हैं।

राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय ने राज्य में निष्पक्ष और हिंसा मुक्त विधानसभा चुनाव के लिए सीएपीएफ की 400 कंपनियां (30,000 सुरक्षाकर्मी) प्रदान की हैं। अधिकारी ने बताया कि सीएपीएफ के अलावा, असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, लगभग 9,000 टीएसआर जवानों और 6,000 से अधिक त्रिपुरा पुलिस कर्मियों को भी चुनाव में तैनात किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia