भारत-पाक संघर्ष पर ट्रंप ने फिर दोहराया अपना दावा, राहुल गांधी बोले- ...इसलिए चुप हैं प्रधानमंत्री
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपना दावा दोहराया है। उन्होंने कहा कि आप जानते हैं, उन्होंने (भारत ने) मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ ‘युद्ध’ समाप्त कर दिया और यह बहुत अच्छा था। पाकिस्तान ने भी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक बार फिर यह कहा है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रुकवाया था। ट्रंप के बयान पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ट्रंप का नाम नहीं लिया। यह सबको मालूम है क्या हुआ है और प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर PM ने बोल दिया, तो ट्रंप खुलकर बोलेंगे और पूरी सच्चाई रख देंगे, इसलिए प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं। ट्रंप बार-बार एक ही बात को इसलिए दोहरा रहे हैं, क्योंकि वो ट्रेड डील में नरेंद्र मोदी को दबाएंगे। आप देखना कैसी ट्रेड डील बनती है।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को किया था चैलेंज
इससे पहेल मंगलवार को संसद में ऑपरेशन सिंदू पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चैलेंज किया था कि वह चर्चा के दौरान ट्रंप का नाम लेकर यह कह दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को उन्होंने नहीं रोका था। हालांकि लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं लिया।
एक बार फिर ट्रंप ने वही दावा दोहराया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपना दावा दोहराया है। उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं, उन्होंने (भारत ने) मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ ‘युद्ध’ समाप्त कर दिया और यह बहुत अच्छा था। पाकिस्तान ने भी। हमने कई, कई बेहतरीन समझौते किए जिनमें हाल में कंबोडिया के साथ हुआ समझौता भी शामिल है।’’
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia