अमेरिका के अलास्का में 7.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी, शहर खाली कराने का आदेश

अमेरिका के अलास्का में जबरदस्त भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.5 मापी गई है। इसके बाद इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी करने के बाद लोगों को सुरक्षित जगहों पर चले जाने के आदेश दिए गए हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका के अलास्का में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया है, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही पूरे शहर को खाली कराने का आदेश जारी कर दिया गयाहै। सुनामी चेतावनी केंद्र के अधिकारी स्कॉट लेंगली ने बताया है कि इस दौरान तटीय इलाकों में सवा मीटर से ऊंची लहरों बनने लगी है। अभी तक सुनामी की दो लहरें आ चुकी हैं।

अधिकारी ने बताया कि इतना भीषण तूफान आने के बाद इलाके को खाली भी कराने की कोशश की जा रही है।

सुनामी की चेतावनी के इलाके में पुलिस गाड़ियों के सायरन ही सुनाई दे रहे थे और लोगों में घबराहट थी। कई स्कूलों से लोगों को बाहर निकालते देखा गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia