दिल्ली गैस के चैंबर में तब्दील! सांस लेने लायक हवा नहीं, विजिबिलिटी न के बराबर
दिल्ली-एनसीआर में हर दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार सुबह कई इलाकों में वायु की गुणवत्ता 'बेहद गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भले ही प्रदूषण से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। वहीं दिल्ली में प्रदूषण की वजह से विजिबिलिटी भी कम है। मंगलवार सुबह कई इलाकों में वायु की गुणवत्ता 'बेहद गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई।
दिल्ली के आईटीओ में एक्यूआई इंडेक्स 469 दर्ज किया गया है। दिल्लीवासियों को इस समय दम घोंटू और जहरीली हवा के कारण सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही हैं। खबरों की माने तो लोगों के आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत देखने को मिल रही है।

दिल्ली हो चाहे नोएडा, गुड़गांव हो या गाजियाबाद... हर जगह एक जैसी स्थिति है। AQI हर जगह 400 के पार है। यह स्थिति पिछले 5 दिन से बनी हुई है। यह हाल तब है जब दिवाली अभी दूर है।

तस्वीरों में देखें दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज का हाल। इतना स्मॉग है कि रोड पर कुछ नहीं दिख रहा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia