सरकार से तनातनी के बीच ट्विटर के अंतरिम शिकायत अधिकारी का इस्तीफा, नए आईटी नियमों के तहत हाल में हुई थी नियुक्ति

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर मुश्किल में पड़ सकता है। उसके ग्रीवेंस ऑफिसर ने नियुक्त के एक स्पताह बाद ही इस्तीफा दे दिया। नए आईटी नियमों के तहत ग्रीवेंस अधिकारी की नियुक्त जरूरी है। गौरतलब है कि नए आईटी नियमों को लेकर केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच घमासान चल रहा है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र सरकार और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के बीच जारी तनातनी के बीच ट्विटर को झटका लगा है। ट्विटर के अंतरिम शिकायत अधिकारी ( इंटेरिम ग्रीवेंस आफिसर) ने नियुक्ति के एक सप्ताह बाद ही इस्तीफा दे दिया है। पीटीआई के मुताबिक इस अधिकारी की नियुक्ति सरकार के नए आईटी नियमों के तहत की गई थी। नए नियमों के अनुसार सभी डिजिटल माध्यमों को एक ग्रीवेंस अधिकारी नियुक्त करना जरूरी है जो उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनेगा और उन पर कार्यवाही करेगा।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक ट्विटर के ग्रीवेंस अधिकारी धर्मेंद्र चतुर को हाल ही में नियुक्त किया गया था। लेकिन अब ट्विटर की वेबसाइट पर उनका नाम नहीं दिख रहा है। गौरतलब है कि नए आईटी नियमों के तहत ग्रीवेंस अधिकारी का होना बहुत जरूरी है। ट्विटर ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 27 Jun 2021, 9:24 PM