पुलवामा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला, 12 लोग घायल, पाकिस्तान ने पुंछ में फिर किया सीजफायर उल्लंघन

अधिकारियों ने बताया कि हमले के फौरन बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। हमलावरों को पकड़ने के लिए क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया गया है और तलाशी अभियान चलाया गया है।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया
user

आसिफ एस खान

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार शाम को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसमें दो नागरिक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने पुलवामा के काकपोरा में सीआरपीएफ और पुलिस के एक दल को निशाना बनाया, लेकिन ग्रेनेड लक्षित निशाने से चूक गया और सड़क पर जाकर फट गया, जिसकी चपेट में आने से 12 राहगीर घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि हमले के फौरन बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। हमलावरों को पकड़ने के लिए क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया गया है और तलाशी अभियान चलाया गया है।

वहीं, बुधवार को एक बार फिर पाकिस्तान ने कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास देश की अग्रिम चौकियों पर अकारण छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार का भी प्रयोग किया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि बुधवार को शाम 6.10 बजे, पाकिस्तान ने पुंछ जिले के किरणी और शाहपुर सेक्टर में अग्रिम चौकियों के पास बिना उकसावे के गोलीबारी की और गोले भी दागे।

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की इस फायरिंग में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने इस हमले का जवाब जोरदार तरीके से दिया, जिसके बाद पाक की तरफ से गोलीबाारी रुक गई। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आए दिन बिना उकसावे की फायरिंग को देखते हुए सुरक्षा बल एलओसी के पास विशेष तौर से चौकसी बरत रहे हैं और किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Nov 2020, 8:03 PM