दो दिन बाद होली, लेकिन दिल्ली की महिलाओं को अब तक नहीं मिला फ्री सिलेंडरः आतिशी ने बीजेपी को घेरा

आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने कहा था कि 8 मार्च से पहले महिलाओं को ढाई हजार रुपए देंगे, लेकिन वो वादा झूठा साबित हो गया। अब होली पर दिल्ली की हर महिला को एक फ्री सिलेंडर मिलना था, लेकिन दो दिन बाद होली है। अब दिल्ली की महिलाएं इंतजार कर रही हैं।

दो दिन बाद होली, लेकिन दिल्ली की महिलाओं को अब तक नहीं मिला फ्री सिलेंडरः आतिशी ने बीजेपी को घेरा
i
user

नवजीवन डेस्क

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक बार फिर चुनावी वादे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी द्वारा महिलाओं को अब तक होली पर फ्री सिलेंडर नहीं दिए जाने को लेकर घेरा। आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने वादा किया था कि महिलाओं को फ्री सिलेंडर दिए जाएंगे, लेकिन उनके वादे का क्या हुआ? आतिशी ने कहा कि जब "आप" के नेता बीजेपी को जनता से किए गए इन वादों की याद दिला रहे हैं, तो उन्हें पुलिस द्वारा जबरन गिरफ़्तार करवाया जा रहा है।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बुधवार को कहा, "भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की महिलाओं से कई वादे किए थे। उन्होंने (बीजेपी) कहा था कि 8 मार्च से पहले महिलाओं को ढाई हजार रुपए देंगे, लेकिन वो वादा झूठा साबित हो गया। अब होली और दिवाली पर दिल्ली की हर महिला को एक फ्री सिलेंडर मिलना था, लेकिन दो दिन बाद होली है। अब दिल्ली की महिलाएं इंतजार कर रही हैं कि क्या उन्हें होली पर फ्री सिलेंडर मिलेगा।"


उन्होंने कहा, "आज दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में दिल्ली की महिलाएं खाली सिलेंडर लेकर भारतीय जनता पार्टी के विरोध में प्रोटेस्ट कर रही हैं और अपनी आवाज उठा रही हैं कि पहला ढाई हजार रुपए का वादा तो जुमला साबित हो गया। क्या फ्री सिलेंडर का वादा भी जुमला साबित होगा?" इससे पहले आतिशी ने महिला समृद्धि योजना को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने वादा किया था कि 8 मार्च को महिलाओं के खाते में पैसे आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "पीएम मोदी ने दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली की महिलाओं से यह वादा किया था कि 8 मार्च से सभी महिलाओं के खाते में ढाई हजार रुपए की राशि पहुंच जाएगी। उन्होंने तो यह भी कहा था कि फोन नंबर को अपने खाते से लिंक करा लो, 8 मार्च को मैसेज आएगा कि आपके खाते में ढाई हजार रुपए पहुंच गए हैं, मगर ऐसा नहीं हुआ। 8 मार्च को न तो पैसे आए और न ही महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ, बल्कि उन्हें चार मंत्रियों की कमेटी मिली है।"


वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने द‍िल्‍ली चुनाव में बीजेपी के वादों को याद दिलाने के लिए बुधवार को दिल्ली में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह सवाल किया कि होली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा कब पूरा होगा? "आप" नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनावों से पहले बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्हें भूल जाती है। प्रदर्शनकार‍ियों ने कहा कि पहले बीजेपी ने महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया, लेकिन वह भी पूरा नहीं किया। अब होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने की घोषणा भी जुमला साबित होती दिख रही है।

दिल्ली के आईटीओ पर जब "आप" नेता और पूर्व विधायक ऋतुराज और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के वादे को याद दिलाने के लिए प्रदर्शन किया, तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस पर "आप" ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या अब बीजेपी को उसके वादे याद दिलाना भी अपराध है? "आप" ने सवाल उठाया कि अगर बीजेपी सरकार ने होली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया था, तो अब वह अपने ही बयान से क्यों मुकर रही है? "आप" कार्यकर्ताओं ने संगम विहार, कालकाजी और मंडी हाउस समेत दिल्ली के कई इलाकों में प्रदर्शन किया।


दिल्ली की पूर्व मेयर शैली ओबेरॉय ने मंडी हाउस पर प्रदर्शन का नेतृत्व किया और बीजेपी से उसके वादे को पूरा करने की मांग की। "आप" ने बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावों से पहले मुफ्त सुविधाओं के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन जब जनता सवाल पूछती है, तो पुलिस का सहारा लेकर प्रदर्शनकारियों को दबाया जाता है। "आप" का आरोप है कि अब सवाल यह है कि क्या बीजेपी सरकार दिल्लीवासियों को वादा किए गए मुफ्त सिलेंडर देगी या यह भी एक और चुनावी जुमला साबित होगा?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia