उद्धव ठाकरे का पीएम मोदी पर हमला, ट्रंप मोदी का लगातार उड़ा रहे हैं मजाक, सरकार कड़ा जवाब देने में असमर्थ
उद्धव ठाकरे ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के प्रचार मंत्री की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जबकि देश को मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए एक प्रधानमंत्री और एक गृह मंत्री की जरूरत है।

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एनडीए सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार पीएम मोदी का ‘‘मजाक उड़ा रहे हैं’’। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति को जवाब देने में ‘‘असमर्थ’’ हैं।
उद्धव ठाकरे ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के प्रचार मंत्री की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जबकि देश को मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए एक प्रधानमंत्री और एक गृह मंत्री की जरूरत है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ट्रंप भारत और पीएम मोदी का मजाक उड़ा रहे हैं। हम उन्हें जवाब देने में असमर्थ हैं, उनसे (ट्रंप से) जवाब मांगना तो दूर की बात है। यह सरकार विदेश नीति के मोर्चे पर विफल रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘देश को एक मजबूत प्रधानमंत्री मोदी, एक मजबूत गृह मंत्री, एक मजबूत रक्षा मंत्री और एक मजबूत विदेश मंत्री की जरूरत है।’’
उद्धव ठाकरे की यह टिप्पणी ट्रंप द्वारा भारत से आयातित उत्पादों पर बुधवार को अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के बाद आई है, जिससे कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया है। यह कदम भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद जारी रखने के लिए दंड स्वरूप उठाया गया है।
उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘आज देश के प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री, बीजेपी के प्रचार मंत्री की तरह काम कर रहे हैं। यदि मोदी देश के प्रधानमंत्री मोदी होते, तो वह पहलगाम जाते, लेकिन उन्होंने बिहार जाना चुना।’’
उन्होंने कहा कि शिवसेना यूबीटी विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस अटकलबाजी को खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी उनके चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के साथ फिर से जुड़ने के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ेगी।
उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘राज ठाकरे के बारे में बात करने की कोई जरूरत नहीं है। विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा बनने के लिए कोई शर्त नहीं है। जहां तक राज की बात है, हम दोनों भाई अपने रुख पर अडिग हैं। हम दोनों इस मामले को आपस में सुलझा लेंगे।’’
उद्धव ठाकरे ने उपराष्ट्रपति चुनाव के संभावित उम्मीदवारों को लेकर अनुमान लगाने से इनकार कर दिया, साथ ही इस पर भी कोई जवाब नहीं दिया कि क्या उनकी पार्टी कोई मराठी भाषी उम्मीदवार होने की स्थिति में राजग के प्रत्याशी का समर्थन करेगी।
उद्धव ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जो प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद हैं।उन्होंने कहा, ‘‘गद्दार तो गद्दार ही होता है। मैं उन्हें ज़्यादा अहमियत नहीं देता। हो सकता है वह अपने मालिकों से मिलने आए हों।’’
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia