कार्यभार संभालते ही उद्धव ठाकरे ने आरे में मेट्रो कार शेड के निर्माण पर लगाई रोक, कहा अब एक पत्ता भी नहीं कटेगा

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार ने आरेकॉलोनी के जंगलों में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए बन रहे कार शेड के निर्माण पर रोक लगानेका आदेश दिया है। सरकार ने मेट्रो का काम जारी रखने की बात करते हुए कहा कि अब एक भी पेड़ नहीं कटने दिया जाएगा।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कार्यभार संभालने के बाद ऐलान किया है कि उनकी सरकार ने मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए बन रहे कार शेड का काम रोकने के आदेश दे दिए हैं। पत्रकारों से खुद बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मेट्रो का काम जारी रहेगा, लेकिन अब एक भी पेड़ नहीं काटा जाएगा। सीएम ठाकरे ने कहा कि, “मैंने आज आरे मेट्रो कार शेड परियोजना के काम को रोकने का आदेश दिया है। मेट्रो का काम नहीं रुकेगा लेकिन अगले फैसले तक आरे का एक भी पत्ता नहीं काटा जाएगा।“


उद्धव ठाकरे ने कहा कि, “मैं पहली बार मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में आया हूं। मैंने यहां सिर्फ सचिवों के साथ बैठक की और एक-दूसरे से परिचय किया। मैंने उनसे करदाताओं के पैसे का सबसे अच्छे तरीके से उपयोग करने के लिए कहा है, जनता का पैसा बर्बाद नहीं होना चाहिए।“ ठाकरे ने कहा कि “प्रदेश में मैं पहला मुख्यमंत्री हूं जो मुंबई शहर में पैदा हुआ। यह बात मेरे दिमाग में चल रही है कि मैं अपने इस शहर के लिए क्या कुछ कर सकता हूं।“


एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाल उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि वे अप्रत्याशित रूप से सीएम बन गए हैं। ऐसे में अब जब जिम्मेदारी आ गई है, और मैं इसे स्वीकार नहीं करता तो मुझे बालासाहेब ठाकरे का 'नालायक' पुत्र कहा जाता।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia