यूके-जर्मनी से जुड़े KCF नेटवर्क का पर्दाफाश, पंजाब में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, दो गिरफ्तार
पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से एक 9 एमएम पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी यूके और जर्मनी में बैठे हैंडलरों के संपर्क में थे।

पंजाब पुलिस ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), एसएएस नगर ने काउंटर इंटेलिजेंस लुधियाना के साथ मिलकर लुधियाना के रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी विदेशी हैंडलरों के इशारे पर एक टारगेट किलिंग की योजना बना रहे थे।
पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से एक 9 एमएम पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी यूके और जर्मनी में बैठे हैंडलरों के संपर्क में थे। ये हैंडलर प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) से जुड़े बताए जा रहे हैं और कट्टरपंथी विचारधारा से प्रेरित हैं।
पुलिस के मुताबिक, विदेशी हैंडलरों के निर्देश पर इन दोनों आरोपियों ने लुधियाना में कई सरकारी और प्रमुख दफ्तरों की रेकी की थी। इसका मकसद किसी खास व्यक्ति या स्थान को निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम देना था। इसके अलावा, आरोपियों को कुछ और चिन्हित व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाने और उनके खिलाफ ग्राउंडवर्क करने की जिम्मेदारी भी दी गई थी।
जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी लगातार अपने विदेशी आकाओं के संपर्क में थे और उन्हें हर गतिविधि की जानकारी दे रहे थे। पुलिस को शक है कि यह साजिश राज्य में शांति भंग करने और डर का माहौल पैदा करने के इरादे से रची गई थी।
इस पूरे मामले में थाना एसएसओसी, एसएएस नगर में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, हथियार कहां से आए और इस साजिश के पीछे कौन-कौन से विदेशी लिंक काम कर रहे थे। आगे और गिरफ्तारियां होने की भी संभावना जताई जा रही है।
पंजाब पुलिस का कहना है कि वह राज्य की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है और किसी भी तरह की राष्ट्रविरोधी या आतंकी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia