उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सरिये से लदा बेकाबू ट्रक घर में घुसा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, पांच घायल

मैनपुरी के एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि मैनपुरी में सड़क किनारे एक घर में ट्रक की टक्कर से चार की मौत, पांच लोग घायल हो गए। ट्रक में सवार दो लोगों की भी मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में तेज रफ्तार ट्रक एक घर से टकरा गया। इस हादसे में एक सेवानिवृत्त उप निरीक्षक समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। घटना जीटी रोड स्थित कुरावली थाना क्षेत्र के खिरिया पीपल गांव के पास उस समय हुई, जब ट्रक के चालक ने तेज रफ्तार वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। यह ट्रक सरिये से लदा हुआ था।

मैनपुरी के एसपी कमलेश दीक्षित ने कहा, "मैनपुरी में सड़क किनारे एक घर में ट्रक की टक्कर से चार की मौत, पांच लोग घायल हो गए। ट्रक में सवार दो लोगों की भी मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए।"


इससे पहले 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में ट्रक ने एक समाजवादी पार्टी नेता की कार को टक्कर मार दी थी और उसे करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia