बिहार के पश्चिम चंपारण में पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक, वाल्मीकिनगर लव-कुश घाट से एक ही परिवार के सदस्य कार में सवार होकर शादी समारोह में भाग लेने नवलपुर जा रहे थे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नौरंगिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक अनियंत्रित कार के पेड़ से टकरा जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, वाल्मीकिनगर लव-कुश घाट से एक ही परिवार के सदस्य कार में सवार होकर शादी समारोह में भाग लेने नवलपुर जा रहे थे।



इसी बीच, हरदियाचाती के पास एक तीखे मोड़ पर कार पर से चालक का नियंत्रण हट गया और कार सड़क के किनारे जाकर एक पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों ने इलाज के क्रम में अस्पताल में दम तोड दिया। कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

नौरंगिया के थाना प्रभारी राजेश झा ने बताया कि मृतकों की पहचान रामबाबू चौधरी, मंटू साहनी, मंटू की पुत्री अर्चना (7) और बेबी ( 3 ) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia