दिल्ली से सटे नोएडा में निमार्णाधीन इमारत गिरी, मलबे से निकाले गए 5 लोग, दो ने दम तोड़ा

शुक्रवार देर शाम को हुए इस हादसे से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल हो गया है। इससे पहले भी नोएडा में कई इलाकों में निर्माणाधीन इमारतें गिर चुकी हैं। आज से लगभग एक साल पहले ग्रेटर नोएडा में एक 6 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई थी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-11 में शुक्रवार देर शाम एक निमार्णाधीन बहुमंजिला इमारत गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। राहत और बचाव दल द्वारा मलबे से 5 लोगों को निकाला गया, जिनमें से दो ने दम तोड़ दिया और बाकी तीन की हालत गंभीर बनी हुई। वहीं अभी भी इमारत के नीचे कई लोगों के दबे होने की खबर है। फिलहाल प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य लगातार जारी रखे हुए है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-11 में स्थित एफ-62 में हुआ है। बिल्डिंग में फिलहाल काम चल रहा था। शुक्रवार देर शाम अचानक बिल्डिंग गिर पड़ी, जिसमें कई लोग दब गए। बाद में मलबे से निकाले गए दो लोगों की मौत हो गई। अब तक चार लोगों को बचाव टीम ने सुरक्षित मलबे से निकाला है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृतकों की पहचान ठेकेदार जैनेंद्र और मजदूर गोपी के रूप में हुई है। दोनों कानपुर के रहने वाले थे और आपस में रिश्तेदार थे।

इमारत गिरने की घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव के लिए सख्त निर्देश भी जारी किया है। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। मौके पर प्रशासन और पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी पहुंच गए हैं। फायर बिग्रेड की टीम भी मौजूद है।

शुक्रवार देर शाम को हुए इस हादसे से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल हो गया है। इससे पहले भी नोएडा में कई इलाकों में निर्माणाधीन इमारतें गिर चुकी हैं। आज से लगभग एक साल पहले ग्रेटर नोएडा में एक 6 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia