दिल्ली में भरभराकर गिरी निर्माणाधीन इमारत, मलबे में 4-5 लोगों के दबने की आशंका, बचाव अभियान जारी

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शाम 5 बजे दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में नानकी पब्लिक स्कूल के पास एक निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल का लिंटर ढह गया है। चार से पांच लोग मलबे के नीचे दबे बताए जा रहे हैं।

दिल्ली में भरभराकर गिरी निर्माणाधीन इमारत, 4-5 लोगों के दबने की आशंका
दिल्ली में भरभराकर गिरी निर्माणाधीन इमारत, 4-5 लोगों के दबने की आशंका
user

नवजीवन डेस्क

राजधानी दिल्ली में अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणपुरी इलाके में गुरुवार शाम को एक निर्माणाधीन इमारत भरभराकर ढह गई, जिसके मलबे में कम से कम चार से पांच लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर दमकल विभाग और पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं और बचाव अभियान जारी है।

दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, गुरुवार शाम 5 बजे दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में नानकी पब्लिक स्कूल के पास एक इमारत के गिरने की सूचना मिली। जिसके बाद पांच दमकल गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया। गर्ग ने कहा कि एक निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल का लिंटर ढह गया है। चार से पांच लोग मलबे के नीचे दबे बताए जा रहे हैं।


इस बीच, दिल्ली पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि अंबेडकर नगर थाने को भी इसी घटना के बारे में शाम 4.24 बजे एक पीसीआर कॉल मिली। जिसके बाद फौरन पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। फिलहाल डीएफएस स्टाफ और पुलिस टीमों द्वारा संयुक्त बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia