केंद्रीय कैबिनेट का आज शाम को विस्तार, जानिए किसे मिल सकती है मोदी मंत्रिमंडल में जगह

बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और महाराष्ट्र से नारायण राणे वह नेता हैं, जिन्हें कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इनके अलावा बिहार में बीजेपी के साथ सत्ता साझा करने वाली जेडीयू भी कैबिनेट का हिस्सा बन सकती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मोदी कैबिनेट का विस्तार आज शाम 6 बजे होगा। कई नए चेहरों को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिलेगी। राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण से पहले वह नेता पीएम आवास पर पहुंचे, जो कैबिनेट मंत्री बनने जा रहे हैं। शाम को होने वाले कैबिनेट विस्तार से पहले बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र के नेता नारायण राणे, सर्वानंद सोनोवाल, यूपी की नेता अनुप्रिया पटेल, मीनाक्षी लेखी पीएम आवास पहुंचीं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पीएम आवास पर पहुंचे हैं।

इन नेताओं को मोदी कैबिनेट में मिल सकती है जगह:

बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और महाराष्ट्र से नारायण राणे वह नेता हैं, जिन्हें कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इनके अलावा बिहार में बीजेपी के साथ सत्ता साझा करने वाली जेडीयू भी कैबिनेट का हिस्सा बन सकती है। जेडीयू पिछली बार कैबिनेट में शामिल नहीं हो पाई थी। बिहार से ही पशुपति पारस के भी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं। इन अलावा भी कई ऐसे नए नाम हैं, जिन्हें कैबिनेट में जगह मिल सकती है।


देश में अगले साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें उत्तर प्रदेश सबसे खास है। केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार चुनावी राज्यों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। इसके अलावा क्षेत्रीय और जातीय समीकरण भी देखे जा रहा है। इस बार कई एससी, ओबीसी नेताओं को कैबिनेट में जगह मिल सकती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 07 Jul 2021, 12:23 PM