CBSE की परीक्षाओं की तारीखों का इस दिन होगा ऐलान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने दी जानकारी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरिया निशंक ने शिक्षा मंत्री ने ट्वीट के साथ एक ग्राफ शेयर करते हुए बताया है कि कब सीबीएसई की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। छात्रों को परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान 31 दिसंबर को किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को यह जानकारी दी। शिक्षा मंत्री निशंक ने ट्वीट कर कहा, “छात्रों और अभिभावकों के लिए बड़े ऐलान। मैं सीबीएसई बोर्ड की 2021 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए परीक्षाएं प्रारंभ होने की तारीख की घोषणा करूंगा। हमारे साथ जुड़े रहिए।"

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट के साथ एक ग्राफ भी शेयर किया जिसमें बताया है कि 31 दिसंबर को शाम छह बजे बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। कोरोना महामारी की वजस बोर्ड कई चीजों में बदलाव किए हैं। कोरोना के कारण बोर्ड ने साल 2021 के लिए सिलेबस में 30 प्रतिशत तक की कटौती का पहले ही ऐलान कर चुका है। यह कटौती 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए की गई है।


सीबीएसई बोर्ड बता चुका है कि 10वीं 12वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी। 2021 में होने वाली यह परीक्षा छात्रों को पहले की तरह ही देनी होगी। सीबीएसई अधिकारियों ने साफ किया है कि बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने का कोई प्रस्ताव ही नहीं है। परीक्षाएं पिछले सालों की तरह लिखित रूप में ली जाएंगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia