किसान आंदोलन: सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर में कल तक के लिए इंटरनेट पर पाबंदी, गृह मंत्रालय का आदेश

किसान आंदोलन के बीच केंद्र ने शनिवार को सिंघु, गाजीपुर, टिकरी और उनके आस-पास के क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को 31 जनवरी तक अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है।

फोटो: Getty Images
i
user

नवजीवन डेस्क

किसान आंदोलन के बीच केंद्र ने शनिवार को सिंघु, गाजीपुर, टिकरी और उनके आस-पास के क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को 31 जनवरी तक अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक 29 जनवरी रात 11 बजे से इंटरनेट बैन किया है जो 31 जनवरी रात 11 बजे तक रहेगा।

आपको बता दें, गृह मंत्रालय ने तर्क दिया है कि 'सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए 29 जनवरी रात 11 बजे से 31 जनवरी रात 11 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia