मोदी के मंत्री ने मुस्लिम छात्र को देश से निकालने की दी धमकी, कहा- ‘बोरिया बिस्तर समेटकर वापस भेज दूंगा’

एक मुस्लिम छात्र के सवाल पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो इतना भड़क गए कि धमकी देने पर उतर आए। उन्होंने छात्र को धमकाते हुए कहा कि ‘बोरिया बिस्तर समेटकर वापस भेज दूंगा तुम्हारे देश।’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एक मुस्लिम छात्र के सवाल पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो इतना भड़क गए कि धमकी देने पर उतर आए। उन्होंने छात्र को धमकाते हुए कहा कि ‘बोरिया बिस्तर समेटकर वापस भेज दूंगा तुम्हारे देश।’ दरअसल सोशल मीडिया पर मंत्री जी की एक मुस्लिम छात्र से बहस हो गई। छात्र और केंद्रीय मंत्री के बीच बहसबाजी का यह दौर उस वक्त शुरू हुआ जब केंद्रीय मंत्री ने 26 दिसंबर को जाधवपुर की छात्रा द्वारा नागरिकता कानून की प्रति फाड़ने की निंदा करते हुए अपना एक पोस्ट फेसबुक पर शेयर किया था।

मोदी के मंत्री के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक छात्र मुस्तफिज्जुर रहमान ने बाबुल सुप्रीयो और पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष का शिक्षा प्रमाण पत्र मांग लिया। छात्र के इस कमेंट पर केंद्रीय मंत्री बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने कहा कि ‘मुस्तफिज्जुर रहमान पहले मुझे तुम्हारा बोरिया बिस्तर समेटकर तुम्हारे देश भेजने दो इसके बाद पोस्टकार्ड के जरिए तुम्हें रिप्लाई करूंगा।’


केंद्रीय मंत्री के इस जवाब पर छात्र मुस्तफिज्जुर रहमान ने उनसे माफी की मांग की। जनसत्ता की खबर के मुताबिक रहमान ने कहा कि इस तरह के कमेंट करने के लिए बाबुल सुप्रियो को सार्वजनिक तौतर पर बिना किसी शर्त के माफी मांगनी चाहिए। लेकिन केंद्रीय मंत्री ने मुस्लिम छात्र के इस मांग को नहीं माना और कहा कि रहमान आदतन ऐसा करता रहता है। छात्र को मूर्ख बताते हुए बाबुल सुप्रियो ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है जिसके लिए वो माफी मांगें। बाबुल सुप्रीयो ने कहा कि उनकी प्रतिक्रिया से छात्र के धर्म का कोई लेना-देना नहीं है।

बता दें कि रहमान वीरभूम जिले में स्थित इलामाबाजार के एक कॉलेज में रसायनशास्त्र के छात्र हैं। रहमान ने साफ किया है कि ‘मेरे पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि मैं भारतीय हूं। लेकिन आप नहीं जानते हैं कि बंगालियों का आदर कैसे किया जाता है और आप अभी भी राज्य के सांसद हैं…क्या आप रोज गोमूत्र पी रहे हैं?’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 04 Jan 2020, 1:30 PM