यूजीसी ने जारी की फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची, एडमिशन लेने से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट

देश भर के विश्वविद्यालयों में इस वक्त एडमिशन चल रहे हैं। छात्र फर्जी संस्थानों में एडमिशन न ले लें इस बात को ध्यान में रखते हुए यूजीसी ने छात्रों को आगाह किया है। देश के अलग-अलग हिस्सों 23 स्वघोषित, गैर-मान्यता प्राप्त संस्थान चल रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में शिक्षा के नाम पर बड़े रैकट चलाए जा रहे हैं। डिग्री के नाम पर छात्रों से लाखों रुपये वसूले जाते हैं। डिग्री लेने वाले छात्र कई बार फर्जी विश्वविद्यालयों और संस्थानों के चक्कर में पड़कर लाखों रुपये गंवा देते हैं। बावजूद इसके उन्हें एक सही डिग्री तक नहीं मिल पाती। छात्रों को ऐसे फर्जी विश्वविद्यालयों और संस्थानों से बचाने के लिए यूजीसी ने 23 स्वघोषित, फर्जी और गैर-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों की एक सूची जारी की है।

यूजीसी ने जारी की फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची, एडमिशन लेने से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट

देश भर के विश्वविद्यालयों में इस वक्त एडमिशन चल रहे हैं। छात्र फर्जी संस्थानों में एडमिशन न ले लें इस बात को ध्यान में रखते हुए यूजीसी ने छात्रों को आगाह किया है। फिलहाल देश के अलग-अलग हिस्सों में यूजीसी अधिनियम का उल्लंघन कर 23 स्वघोषित, गैर-मान्यता प्राप्त संस्थान चल रहे हैं। इनमें से उत्तर प्रदेश में 8 और दिल्ली में 7 विश्वविद्यालय हैं। पश्चिम बंगाल में 2, ओडिशा में 3 और केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पुडुचेरी में 1-1 फर्जी विश्वविद्यालय है।

यूजीसी ने जारी की फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची, एडमिशन लेने से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट

फर्जी विश्वविद्यालयों और संस्थानों की सूची:

उत्तर प्रदेश के फर्जी विश्वविद्यालय:

वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, कानपुर; नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी, अलीगढ़; उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, मथुरा; महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़ और इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, माकनपुर (नोएडा फेस टू), वाराणसी; महिला ग्राम विद्यापीठ, प्रयागराज; गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयागराज; नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी।

दिल्ली के फर्जी विश्वविद्यालय:

एम्पलॉयमेंट और आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, रोहिणी, कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज; यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी; वोकेशनल यूनिवर्सिटी; एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी; इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग; विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फोर सेल्फ एम्पलॉयमेंट और आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, रोहिणी।

पश्चिम बंगाल के फर्जी विश्वविद्यालय:

कोलकाता और इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कोलकाता, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव मेडिसिन।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 24 Jul 2019, 11:10 AM