दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जारी की अनलॉक- 7 की गाइडलाइंस, जानें किसे मिली छूट और किस पर जारी रहेगी पाबंदी?

दिल्ली में फिलहाल कोरोना काबू में है। इस समय हर रोज राजधानी में 100 से कम कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। 10 जुलाई को कोरोना के 76 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की जान गई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी होने के बीच दिल्ली सरकार ने अनलॉक-7 की गाइडलाइंस जारी कर दी है। गाइडलाइंस में किसी भी तरह की ट्रेनिंग के लिए छूट दी गई है। नई गाइडलाइंस के अनुसार, अब ऐसी किसी ट्रेनिंग के लिए डीडीएमए की इजाजत नहीं लेनी पड़ेगी।

केजरीवाल सरकार की ओर से जारी ताजा गाइडलाइंस के अनुसार, दिल्ली पुलिस, आर्मी की ट्रेनिंग या किसी संस्थान की स्किल ट्रेनिंग, कर्मचारियों की ट्रेनिंग और स्कूल कॉलेज से जुड़ी ट्रेनिंग भी शामिल हैं। एकेडमिक गैदरिंग की इजाजत दे दी गई है। इसमें स्कूल-कॉलेज का कोई फंक्शन, लेक्चर या कोई अन्य एकेडमिक कार्यक्रम भी कराया जा सकता है। स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ ऑडिटोरियम/असेंबली हॉल खोलने की अनुमति दी गई है।


दिल्ली में अभी भी इन चीजों पर रहेगी रोक:

  • स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, कोचिंग अभी भी बंद रहेंगे। ऑनलाइन क्लास की अनुमति है।

  • सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आदि से जुड़े कार्यक्रमों पर रोक रहेगी।

  • स्वीमिंग पूल, स्पा, सिनेमा, थियेटर, मल्टिप्लेक्स पर रोक।

  • इंटरनेटमेंट पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, वाटर पार्क पर पाबंदी।

  • ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल (स्कूल या शिक्षण संस्थान में मौजूद को 50 फीसदी क्षमता के साथ छूट)

  • बैंकट हॉल (सिर्फ शादी के लिए छूट)

  • बिजनस टू बिजनस एग्जिबिशन

दिल्ली में फिलहाल कोरोना काबू में है। इस समय हर रोज राजधानी में 100 से कम कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। 10 जुलाई को कोरोना के 76 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की जान गई थी। 21 मार्च के बाद इतनी कम मौतें दर्ज की गई हैं। दिल्ली में कोरोना की वजह से 25 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। लेकिन अब मौत का आंकड़ा घट रहा है। इस समय राजधानी में सिर्फ 792 सक्रिय मरीज रह हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 11 Jul 2021, 11:39 AM