UP: चंदौली में छठ पूजा पर हादसा, छठ घाट की ओर जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने रौंदा, दो महिलाओं समेत 3 की मौत
सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि अज्ञात ट्रक की टक्कर से दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मंगलवार सुबह छठ पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं। अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेड़वा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (NH-19) पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5:30 बजे छठ घाट की ओर जा रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
मृतकों की पहचान कुमारी देवी (52 वर्ष), उनकी बहू चांदनी देवी (27 वर्ष) और पोते सौरभ कुमार (7 वर्ष), निवासी रेवसा पंचफेड़वा, के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन के साथ फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि रास्ते के किनारे स्थित मेघा बाबा मंदिर भी क्षतिग्रस्त हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों श्रद्धालु छठ पूजा के लिए घाट की ओर पैदल जा रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
अलीनगर पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक ने ट्रक पर नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे बने मंदिर को तोड़ते हुए वहां से भाग निकला। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और अब सीसीटीवी फुटेज खंगालकर फरार वाहन की पहचान करने में जुटी है।
सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया, "अज्ञात ट्रक की टक्कर से दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।"
छठ पूजा के शुभ अवसर पर हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। जहां पूरे जिले में छठ घाटों पर पूजा की तैयारियां चल रही थीं, वहीं इस घटना से श्रद्धालुओं में मातम का माहौल है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia