UP: मेरठ में नई पुलिस चौकी पर इफ्तार पार्टी देने पर दारोगा पर एक्शन, लाइन हाजिर, उद्घाटन पर पूजा-अर्चना, दावत भी हुई

पुलिस चौकी के उद्घान के मौके पर बकायदे पूजा-अर्चना की गई, लड्डू बांटे गए। साथ ही दावत भी हुई। लेकिन जब शाम को चौकी में चौकी प्रभारी ने इफ्तार पार्टी दे दी तो, उनके खिलाफ एक्शन ले लिया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना लोहियानगर क्षेत्र में एक पुलिस चौकी प्रभारी को इसलिए लाइन हाजिर कर दिया गया, क्योंकि चौकी प्रभारी ने चौकी में इफ्तार पार्टी दी। यह मामला मेरठ की जाकिर कॉलोनी चौकी का है। इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे थे। गौर करने वाली बात यह है कि हाल ही में इस चौकी का उद्घाटन किया गया था। उद्घान के मौके पर बकायदे पूजा-अर्चना की गई, लड्डू बांटे गए। साथ ही दावत भी हुई। लेकिन जब शाम को चौकी में चौकी प्रभारी ने इफ्तार पार्टी दे दी तो, उनके खिलाफ एक्शन ले लिया गया।

यह इफ्तार पार्टी दारोगा शैलेंद्र प्रताप सिंह ने दी थी, जिन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। इफ्तार पार्टी देने के 24 घंटे के भीतर ही उन्हें चौकी इंचार्ज से हटा दिया गया। उनके ऊपर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने सीनियर को बिना बताए चौकी में इफ्तार पार्टी के आयोजन किया। इस पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कार्रवाई की है।


इफ्तार पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले में संज्ञान लिया और चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। लोहिया नगर थाना क्षेत्र में नई चौकी जाकिर कॉलोनी चौकी हाल ही में उद्घाटन हुआ था। इसका उद्घाटन एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने किया था। इफ्तार पार्टी में चौकी प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia