UP: आजम खान से उनके घर पर अकेले मिले अखिलेश यादव, बोले- सरकार ने बहुत ज्यादती की है

आजम खान से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव को मीडिया ने घेर लिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि बीजेपी आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करके कौन सा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां से रामपुर में मुलाकात की। आजम खान के पिछली 23 सितंबर को जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है।

अखिलेश यादव विमान से लखनऊ से बरेली पहुंचे। उसके बाद वह हेलीकाप्टर से रामपुर रवाना हुए। उनका हेलीकॉप्टर मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय परिसर में उतरा, जहां आजम खान ने उनकी अगवानी की। उसके बाद खान उन्हें अपने घर ले गए। अखिलेश यादव अकेले ही आजम खान के घर पहुंचे।

आजम खान से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव को मीडिया ने घेर लिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि बीजेपी आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करके कौन सा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रही है।


समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा, "आजम खान साबह बहुत पुराने नेता हैं, यह हमारी पार्टी के दरख्त हैं। जितनी गहरी इनकी जड़े हैं, उतना ही गहरा उनका साया हम लोगों के साथ हमेशा रहा है। यह बड़ी लड़ाई है। हम सब मिलकर लड़ेंगे। आजम खान का स्वास्थ अच्छा हो और उन्हें न्याय मिले। शायद देश के इतिहास में, राजनीतिक करियर के इतिहास में पता नहीं बीजेपी कौन सा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती है।"

अखिलेश यादव ने आगे कहा, "आजम खान साहब के परिवर पर सबसे ज्यादा केस लगे हैं। उनके ऊपर गलत केस लगे। उनकी पत्नी, बेटा और उनके परिवार के अन्य लोगों पर इस सरकार ने झूठे मुकदमे लगाए हैं। इतना तकलीफ और परेशानी किसी को नहीं पहुंचाई गई होगी, जितनी आजम खान सबाह और उनके परिवार को पहुंचाई गई है।"

आजम खां को समाजवादी पार्टी का मुस्लिम चेहरा माना जाता रहा है। वह डकैती और चोरी समेत विभिन्न आरोपों के 100 से अधिक मुकदमों में सीतापुर जेल में बंद थे। लगभग 23 महीने के बाद वह पिछली 23 सितंबर को जमानत पर जेल से रिहा हुए थे। उसके बाद से अखिलेश और आजम खां की यह पहली मुलाकात है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia