यूपी: राणा सांगा विवाद के बीच अखिलेश यादव आज सांसद रामजीलाल सुमन से उनके आवास पर करेंगे मुलाकात, आगरा में सुरक्षा कड़ी
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के बयान के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर 26 मार्च को हंगामा किया था। मारपीट और तोड़फोड़ की थी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खिलेश यादव आज आगरा में अपने पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। रामजीलाल सुमन राणा सांगा पर राज्यसभा में दिए गए बयान को लेकर सुर्खियों में आए थे। किसी तरह का उपद्रव ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए आगरा में हरीपर्वत चौराहे से स्पीड कलर लैब तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आगरा में अलर्ट है, पुलिस की तैनात की गई है।
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के बयान के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर 26 मार्च को हंगामा किया था। मारपीट और तोड़फोड़ की थी। इसके बाद क्षत्रिय संगठनों ने एत्मादपुर के गढ़ी रामी में 12 अप्रैल को रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का भी आयोजन किया। अब रामजीलाल सुमन से मिलने अखिलेश यादव आ रहे हैं।
हरीपर्वत से स्पीड कलर लैब तक पुलिस बल के साथ पीएसी तैनात रहेगी। अवांछित लोगों को इस सुरक्षा घेरे में नहीं आने दिया जाएगा। इसके अलावा संजय प्लेस में एचआईजी फ्लैट्स की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। लोगों को नोटिस देकर कहा गया है कि वह बाहरी लोगों को अपने यहां नहीं आने दें। अखिलेश यादव दोपहर के बाद रामजीलाल सुमन से मिलने आ सकते हैं। पार्टी की ओर से कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार के मुताबिक, शहर की सीमाओं पर पुलिस की तैनाती रहेगी। सोशल मीडिया सेल को भी सक्रिय किया गया है। संजय प्लेस में अखिलेश यादव की मौजूदगी के दौरान कड़ी सुरक्षा रहेगी। पीएसी के अलावा सर्किल की फोर्स भी तैनात की गई है। सादा कपड़ों में भी पुलिसकर्मी नजर रखेंगे।
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से शुक्रवार सांसद सुमन ने मिलाकात की थी। पुलिस आयुक्त ने सपा मुखिया के आगमन पर किसी तरह के विरोध-प्रदर्शन के बारे में जानकारी मांगी। सुमन ने कहा कि उनकी ओर से पहले भी कोई बात नहीं थी। वह सिर्फ मुलाकात करने आ रहे हैं। वह शहर में शांति बनाए रखना चाहते हैं। इसके बाद आयुक्त ने करणी सेना के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia