यूपी: हापुड़ में मीट फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक, मची अफरा-तफरी, सभी मजदूरों को निकाला गया सुरक्षित बाहर

हापुड़ में बुलंदशहर रोड स्थित मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। रेस्क्यू टीम ने सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। सीएफओ अजय शर्मा ने बताया कि गैस लीक अधिक प्रेशर के कारण हुई थी, जांच जारी है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुलंदशहर रोड स्थित एक मीट फैक्ट्री में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब रिफ्रेशमेंट सेक्शन से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। गैस के फैलते ही फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, सतर्कता बरतते हुए सभी मजदूरों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

पुलिस और टेक्नीशियन पहुंचे मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस के साथ फैक्ट्री प्रबंधन ने भी तुरंत टेक्नीशियन को बुलाकर रिसाव को नियंत्रित करने की कार्रवाई शुरू कर दी। बताया गया कि फैक्ट्री के रिफ्रेशमेंट सेक्शन में सेफ्टी वाल खराब होने के कारण गैस लीक हुई।

रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर काम कर रहे सभी मजदूरों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। टेक्नीशियन ने तुरंत सेफ्टी वाल की मरम्मत की, जिसके बाद अमोनिया गैस का रिसाव पूरी तरह बंद हो गया।


मेंटेनेंस में लापरवाही पर उठे सवाल

हादसे के बाद फैक्ट्री प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था और नियमित मेंटेनेंस को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अगर समय रहते गैस लीक का पता नहीं चलता, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने कहा कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की जांच नियमित रूप से नहीं की जाती, जिससे ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आती हैं।

अधिक प्रेशर के कारण हुआ रिसाव

हापुड़ के चीफ फायर ऑफिसर (CFO) अजय शर्मा ने बताया कि फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव प्रेशर अधिक होने के कारण हुआ। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने तुरंत वॉल्व को बंद किया और पानी का छिड़काव कर गैस को नियंत्रित कर लिया। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अजय शर्मा ने यह भी बताया कि रिसाव की असल वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। फैक्ट्री प्रबंधन को सुरक्षा उपकरणों की समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।